प्रांतीय वॉच

सार्वजनिक जगह में जुआ खेलते 8 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार

Share this
  • रंगे हाथ पकड़े गए जुआरियों के कब्जे व फड़ से नगदी रकम 13470/-रुपये, ताशपत्ती बरामद
  • मगरलोड पुलिस की त्वरित कार्यवाही

नरेश राखेचा/धमतरी : पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण करने, अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगाह रखते हुए असमाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किये है। उक्त आदेश के परिपालन में धमतरी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही है। विगत दिनों धमतरी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैधानिक कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही जी की गई है।

इसी क्रम में मगरलोड पुलिस ने होटल, लॉज, ढाबा की चेकिंग एवं पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम नवागांव आंगनबाड़ी केंद्र के पास में कुछ व्यक्तियों द्वारा रुपए पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर आम जगह पर ताश पत्ती से जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर तत्काल सूचना की तस्दीक की गई। तस्दीकी दरम्यान सूचना सही पाए जाने पर थाना प्रभारी श्री प्रणाली वैद्य के नेतृत्व में मगरलोड पुलिस स्टाफ ने गवाहों के साथ घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। आम जगह पर 52 पत्ती ताश से रुपए पैसे का हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 08 जुआरी रंगे हाथ पकड़े गए। जिनके कब्जे व फड़ से कुल 13470/-रुपये नगदी रकम तथा 52 पत्ती ताश जप्त किया गया। मौके पर पकड़े गए जुआरियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। उक्त जुआरियों को प्रतिबंधित किए जाने पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही की गई है। धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़े गए जुआरियों के नाम

1. धर्मेंद्र कंवर पिता लक्ष्मण कंवर उम्र 29 वर्ष
2. केवल कंवर पिता कुंज सिंह कंवर उम्र 33 वर्ष
3. तरुण कुमार कंवर पिता पंचम कंवर उम्र 30 वर्ष
4. भुनेश्वर कंवर पिता विष्णु कंवर उम्र 35 वर्ष
5. नरेंद्र साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 35 वर्ष
6. होलाराम साहू पिता दयालु राम साहू उम्र 45 वर्ष
7. कुबेर सिंह कंवर पिता जेठन कवर उम्र 23 वर्ष
8. जितेंद्र साहू पिता हुमन साहू उम्र 29 वर्ष
सभी निवासी ग्राम नवागांव थाना मगरलोड जिला धमतरी

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *