प्रांतीय वॉच

भिलाई निगम ने महज 10 घंटे में मुख्य राइजिंग पाइप लाइन का किया संधारण, जल प्रदाय सुचारू रूप से प्रारंभ

Share this

तापस सन्याल/भिलाई नगर : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत गौरव पथ रामलू चौक के पास मुख्य पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण इसका संधारण किया जाना आवश्यक हो गया था! जिसके लिए पूरी योजना के अनुरूप 26 जुलाई सोमवार से शटडाउन करते हुए प्रातः से ही गड्ढे की खुदाई कर पाइप लाइन की पानी निकासी की गई! पानी निकासी के लिए मोटर पंप का उपयोग किया गया जिससे पाइप से पानी निकालने में समय की बचत हुई! संपूर्ण पानी की निकासी होने के बाद पाइप लाइन की कटिंग करते हुए एमजे कॉलर लगाया गया! जब तक शाम के 7:00 बज चुके थे और संधारण कार्य इस समय तक पूर्ण हो चुका था! जलकार्य विभाग की निगरानी में निगम के 10 कर्मचारी इस कार्य में लगे हुए थे! निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी इसका निरंतर फीडबैक लेकर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे! परिणाम स्वरूप संधारण कार्य जिसके लिए दो दिवस लगने वाले थे केवल 10 घंटे में ही पूरा कर लिया गया! यह पहली दफा नहीं हुआ है इससे पूर्व भी टीमवर्क से समय से पहले संधारण का कार्य किया जा चुका है! भिलाई निगम क्षेत्र में जलापूर्ति के कार्य को प्राथमिकता के तौर पर हमेशा रखा गया है! शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए निगम ने सदैव तत्परता से कार्य किया है! शिवनाथ इंटकवेल, फिल्टर प्लांट, उच्च स्तरीय जलागार से लेकर पाइप लाइन के माध्यम से घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाने का कार्य निगम द्वारा किया जा रहा है! ग्रीष्म ऋतु में भी पेयजल की समस्या नहीं हुई! इसका एक कारण यह भी है कि उपकरणों का समय पर जांच एवं आवश्यक संसाधन की उपलब्धता और अधिकारियों की मानिटरिंग के चलते निरंतर शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है! जल शोधन संयंत्र के लैब में 3 दफा पानी की शुद्धता की जांच की जाती है, जिसके उपरांत जलापूर्ति होती है! जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, उप अभियंता अर्पित बंजारे एवं बसंत साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की शाम को संधारण के पश्चात जल शोधन संयंत्र से उच्च स्तरीय जलागार को जलापूर्ति देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था! जिसमें सर्वप्रथम नेहरू नगर, स्मृति नगर, फरीद नगर एवं रिसाली की टंकियों को पानी दिया गया! इसके पश्चात शेष टंकियों को पानी देने का कार्य किया जा रहा है! जल प्रदाय सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया गया है!
शट डाउन की अवधि में यह कार्य भी किया गया पूर्ण
गौरवपथ रामलू चौक के पास लीकेज संधारण के अतिरिक्त समय की महत्ता को समझते हुए अन्य कार्य भी किए गए! मदर टैरेसा नगर के बैकुंठ धाम में आउटलेट वाल्व का संधारण कार्य, वैशाली नगर गोल मार्केट के पास डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन के लीकेज का संधारण कार्य, चंद्रा मौर्या टंकी के समीप बाईपास के पाइप लाइन में 200 mm डॉया के वाल्व का मरम्मत का कार्य, 66 एमएलडी, 77 एमएलडी एवं शिवनाथ इंटकवेल के मोटर पंप की ऑयलिंग, ग्रीसिंग, ट्रांसफार्मर के उपकरणों की जांच, एचटी लाइन का संधारण तथा 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र के चैनल, फिल्टर बेड एवं फाकूलेटर इत्यादि की सफाई की गई! यह कार्य केवल शटडाउन के दौरान ही किया जा सकता है!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *