बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा: पुलिस परिवार के स्वास्थ परीक्षण हेतु मासिक स्वास्थ परीक्षण आयोजित किया गया. सुकमा एसपी सुनील शर्मा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया. सुकमा रक्षित केंद्र द्वारा कराया जाता है हर माह पुलिस परिवार का स्वास्थ परीक्षण. इस दौरान सुकमा एसपी श्री सुनील शर्मा,एसडीओपी श्री अनुराग झा,डीएसपी श्री ईश्वर त्रिवेदी,SDOP श्री प्रतीक चतुर्वेदी,डीएसपी श्री श्याम मधुकर,आरआइ श्री बुद्धेश्वर पैक़रा,आरआई श्री प्रवीण खलखो,साइबर सेल प्रभारी श्री संजय यादव एवं पुलिस स्टाफ़,पुलिस परिवार एवं स्वास्थ विभाग के डाक्टर, स्वास्थ कर्मचारी मौजूद रहे।
सुकमा पुलिस लाईन मे स्वास्थ परीक्षण शिविर किया गया आयोजित
