कटनी: जिले के कुम्हवारा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल खेत में जुताई करने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से दबकर किसान की मौत हो गई। हादसे के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना बड़वारा थाना क्षेत्र के कुम्हवारा गांव का है, जहां खेत में एक किसान जुताई कर रहा था। इसी दौरान मिट्टी धसकने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
खेत में जुताई करते वक्त पलटा ट्रैक्टर, दबकर किसान की मौत

