- एक का पैर फैक्चर, 8 साल का बच्चा गंभीर, रायपुर रिफर
मुंडा: चिचिरदा मोड़ के पास शनिवार की सुबह 11 बजे ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी पर सवार चार लोगों को चपेट में ले लिया। जिससे स्कूटी पर सवार चार लोगो में से एक का अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गया। एक व्यक्ति का पैर फैक्चर है, वही 8 साल का मासूम बालक गंभीर अवस्था में है, जिसका उचित ईलाज सुविधा के लिए रायपुर रिफर किया गया। तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति का बांया हाथ पुरी तरह से कुचल जाने की वजह से हाथ शरीर से अलग हो गया। वही दूसरा व्यक्ति का एक पैर ट्रेलर में फंस जाने की वजह से पैर फैक्चर हो गया। जिससे ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। तथा 8 साल का मासूम बालक एक पैर फैक्चर व शरीर के अन्य अंगो पर काफी चोंट लगा है। लवन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के पश्चात बलौदाबाजार रिफर किया। वही उक्त ट्रेलर चालक को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने व एक्सीडेंट करने को लेकर आसपास के ग्रामीणों ने बूरी तरह से मारपीट किया है, जिससे ट्रेलर का चालक का भी ईलाज अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलक का चालक काफी तेज स्पीड पर था। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। वही पुलिस के द्वारा आरोपी चालक के विरूद्व अपराध कायम कर लिया गया है।
लवन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 11 बजे पंडरिया तरह से एक तेज रफ्तार ट्रेलर का चालक चन्द्रशेखर यादव पिता रामरतन यादव उम्र 35 साल ग्राम झलपा थाना हिर्री, जिला बिलासपुर अपने ट्रेलर क्र. सी.जी. 04 जेडी 7410 को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए चिचिरदा मोड़ के पास स्कूटी को चपेट में ले लिया। जिससे स्कूटी पर सवार चार लोगों में से भोजराम पिता यूनेश्वर वर्मा उम्र 49 साल का बांया हाथ पूरी तरह कूचलकर शरीर से अलग हो गया। देवप्रसाद पिता इन्दु राम वर्मा 45 साल का एक पैर टायर में फंस जाने की वजह से पैर का निचला हिस्सा पूरी से फैक्चर हो गया। वही 8 साल के मासूम विजय शंकर पिता देवप्रसाद वर्मा का पैर, कमर व शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोंट लगा है। देवप्रसाद वर्मा व पुत्र विजय शंकर को लवन अस्पताल में प्राथमिक उपचार पश्चात रिफर कर दिया गया है। वही स्कूटी पर ही सवार 14 साल की कमलेश्वरी पिता देवसाद को कुछ सामान्य चोंट आई है। देवप्रसाद पुत्र विजय शंकर, पुत्री कमलेश्वरी आपस में पिता पुत्र है। वही मृतक भोजराम परिवार के सदस्य है। जो ग्राम बगबुडा के निवासी हैं ये चारों एक स्कूटी पर सवार होकर ग्राम बगबुड़ा से छट्ठी कार्यक्रम में चिन्हाटी जा रहे थे कि चिचिरदा मोड़ में ट्रेलर चालक की लापरवाही वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। व एक 8 साल के विजय शंकर की स्थित गंभीर है। इस हृदय विदारक घटना को देखकर लोगों का दिल दहल गया है। ग्रामीणों ने चौक के पास एक अस्थाई ब्रेकर लगाने की मांग स्थानीय प्रशासन से किए है। वही पुलिस ने आरोपी चालक को कब्जे में लेकर चालक के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है।