पुलस्त शर्मा/मैनपुर : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोड़े ने बीते दिनों जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के साथ गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से उनके कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर स्थानीय मजदूरो के हक को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ज्ञापन सौंपते हुए एनएसयुआई विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोड़े ने प्रभारी मंत्री को बताया कि गरियाबंद जिले के भारत नेट प्रोजेक्ट फेस 2 का केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें वन विभाग की वनभूमि में मजदूरो के द्वारा खुदाई कर केबल बिछाने का कार्य किया जाना था लेकिन उक्त कार्य मशीनों द्वारा कराया जा रहा है जबकि छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पत्र क्रमांक एफ-5 34/2020/10-2 के पत्र अनुसार स्थानीय वनाधिकारी की निगरानी मे मजदूरो के द्वारा गढ्ढा खोदने का कार्य किया जाना है लेकिन छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नही करते हुए उक्त कार्य मशीनों के द्वारा कराया जा रहा है और तो और सड़क किनारे गढ्डा किये जाने के बाद न तो इसे भरा जा रहा है जिसके चलते घटना दुर्घटना की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। ठेकेदार द्वारा किये जा रहे उक्त केबल बिछाये जाने वाले कार्य को तत्काल बंद कर स्थानीय मजदूरो के माध्यम से कार्य निष्पादित किया जावे जिससे कि कोरोना काल में मजदूरो को आर्थिक संकट से उबरने राहत मिल सकेगी। इस मौके पर कांग्रेस नेता हरिश्वर पटेल, गुंजेश कपिल व कांग्रेस जन भी उपस्थित रहे।
एनएसयुआई विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोड़े ने मजदूरो के हक में प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को सौपा ज्ञापन
