- सागौन चोरों को बचाना और कार्यवाही नही करना प्रशासन की बहुत बड़ी नाकामी- कमलेश झाड़ी
समैया पागे/बीजापुर : विगत कुछ दिन पहले लग भग एक महा होने को है। बीजापुर नगर के बीच जनपद स्कूल परिसर के अंदर के बेसकीमती 8 सागौन के पेड़ चोरों ने काट कर दो सागौन पेड़ गायब कर दिए थे। जिसको लेकर सीपीआई ने अवैध कटाई की प्रशासनिक जाँच कर चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग को लेकर जिला प्रशासन से मुलाकात कर आंदोलन की चेतावनी दी गई l पर सत्तासीन लोग और जिला प्रशासन ने सीपीआई के आंदोलन को अनुमति न देकर विफल कर दिया औऱ सागौन चोरों के हौसलों को।मजबूत किया है। कहीं न कहीं इस मामले में बहुत बड़ा राज दफ़न है जिसका खुलासा करने में प्रशासन नाकाम है। ऐसे मामले को कार्यवाही न कर पर्दा डालते हैं तो आने वाले दिनों में बीजापुर, बस्तर में जल, जंगल, जमीन को बचा पाना मुश्किल ही नही नामुमकिन है, जो बीजापुर के लिए बहुत ही घातक साबित होगा। इस तरह के बीजापुर जिले के हालातों को देखकर सीपीआई कड़ी निंदा करती है। औऱ प्रशासन से फिर एक बार माँग करती है कि ऐसे सागौन चोरों के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही करें। अन्यथा आने वाले दिनों में कटाई स्थल पर धरना प्रदर्शन होगी और बहुत ही जल्द सीपीआई की एक टीम। इस मामले को लेकर बस्तर कमिश्नर कार्यालय का रुख करेगी।