जगदलपुर: जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बड़े आरापुर के राष्ट्रीय राजमार्ग में नक्सलियों ने ग्रामीणों में दहशत फैलाने और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बड़ी मात्रा में बैनर-पोस्टर लगाए है. बैनर पोस्टर के जरिए नक्सलियों ने जेल में बंद बंदियों को परेशान करने वाले अधिकारियों को जनअदालत में सजा देने की मांग की है.
बैनर लगाने की जानकारी मिलने के बाद कोड़ेनार पुलिस ने बैनर और पर्चे बरामद कर लिए है. नक्सलियों के बैनर- पोस्टर लगाए जाने के बाद से ग्रामीणों में दहशत है. सुरक्षा बल और पुलिस के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं, लेकिन नक्सलियों की दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इससे पहले सुकमा के जग्गावारम इलाके में नक्सलियों ने बैठक लेकर 2 परिवारों को गांव से निकाल दिया है. परिवार पालामड़गु गांव के हैं. इन 2 परिवारों में 12 सदस्य शामिल हैं. इनमें से 4 बच्चे भी हैं. जानकारी के मुताबिक इन 2 परिवारों में से एक परिवार पुलिस जवान का है. इसलिए नक्सलियों ने इन्हें गांव से निकलने का फरमान सुनाया है. वहीं बीजापुर में नक्सलियों ने भैरमगढ़ के इंद्रावती टाइगर रिजर्व के रेंजर रथ राम पटेल की हत्या कर दी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.