प्रांतीय वॉच

सिंधी समाज की कई वर्षों से उपेक्षा की जा रही है :- अमर बजाज।

Share this

(बिलासपुर ब्यूरो) कमलेश लव्हात्रे l पूज्य राष्ट्रीय सिंधी महापंचायत के राष्ट्रीय महामंत्री अमर ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा जारी की गई निगम मंडल आयोग में सिंधी समाज में एक भी नियुक्ति नहीं होने पर सिंधी समाज में काफी रोष व्याप्त है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को सिन्धी समाज को भी साथ लेकर चलना चाहिए गत विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज साथ कांग्रेस को ही मिला। बहुमत में आकर अपनी सरकार बनाई लेकिन आज तक सिंधी समाज की पहचान नहीं की गई और नहीं कोई महत्व दिया गया। वरिष्ट काग्रेसी ने दुखी होकर कहा कि निगम मंडल मे सिंधी समाज के किसी व्यक्ति को भी स्थान तक नहीं दिया गया जबकि कांग्रेस सरकार बनने में इस समाज का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा है अमर बजाज ने कहा कि राज्य शासन प्रशासन निगम मंडल आयोग संगठनों में सिंधी समाज की भागीदारी सुनिश्चित हो और राज्य सिंधी अकादमी ने तुरंत घोषित होने होनी चाहिए।
हमारा समाज के क्षेत्र में अग्रणी रहता है सिंधी समाज में विकट परिस्थितियों में करोना काल में अपने तन मन धन के साथ जनता की सेवा किए और आगे भी करते रहेगा भूपेश बघेल से यह अपेक्षा है कि सिंधी समाज की उपेक्षा ना कर राज्य शासन में संगठन में आने का अवसर प्रदान करें सिंधी समाज हमेशा कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस के साथ रहेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *