खरसिया ब्यूरो (विकास ज्योति अग्रवाल ) | अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन के द्वारा कोरोना माहामारी से बचाव का टीका लगाने हेतु ग्राम उल्दा जाकर घर घर मास्क और पम्पलेट देकर टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। देश मे तीसरी कोरोना की लहर ने दस्तक देदी है जिसको देखते हुए हमने जागरूकता अभियान चलाया है। इसके साथ ही पूरे गाँव वालो ने आश्वासन भी दिया जल्द पूरे गाँव को कोरोना से बचाव का टीका लगवाकर अपने गाँव को सुरक्षित रखेंगे और हमें इस बीमारी को जड़ से मिटाना है ये तभी संभव हो पायेगा जब देश के सभी लोग जागरूक नागरिक बनकर कोरोना को हराएंगे और भारत से कोरोना को भगाएंगे। इस अवसर पर उल्दा गाँव के सरपंच ने इस अभियान को पूरा करने में हमारा पूरा सहयोग प्रदान किया उल्दा गाँव के गौठान जाकर भी हमें वहाँ कार्य कर रहे ग्रामीण जनों से मिलने का मौका मिला जो टीकाकरण को लेकर जागरूक दिखे। इस अभियान में शामिल हमारे अग्रवाल युवा समेलन के अध्यक्ष निकुंज सराफ महेश मित्तल विकाश बंदोरा दीपक अग्रवाल अम्बर अग्रवाल निशांत अग्रवाल आलोक क़बूलपुरिया अभि अग्रवाल सोनू प्यारे निलेश अग्रवाल कृष्णा अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल रहे। अध्यक्ष निकुंज सराफ ने बताया हमारे द्वारा आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्य किये जायेंगे। इस अभियान को करने की सलाह मुख्य सलाहकार प्रहलाद बंसल के द्वारा दी गई थी |
- ← जिला प्रशासन दंतेवाड़ा एवं एनएमडीसी बचेली के समन्वय से जिले के कृषक को को फलदार पौधों से बगीचा निर्माण करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम |
- सिंधी समाज की कई वर्षों से उपेक्षा की जा रही है :- अमर बजाज। →