रवि सेन/बागबाहरा : आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर महासमुन्द जिले के स्वतंत्रता सेनानी पुस्तक का विमोचन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विनोद सेवन चन्द्राकर (संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुन्द), दाऊ लाल चन्द्राकर (अध्यक्ष जिला स्काउट गाइड एवं इंटक), नारायण नामदेव (अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन), विश्वनाथ पाणिग्रही उपस्थित रहे। पुस्तक के लेखक विजय शर्मा कोमाखान ने महासमुन्द जिले का आजादी में योगदान पर भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष एवं गौरव गाथा का संकलन एवं लेखन का कार्य किया है, संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से सर्वप्रिय प्रकाशन दिल्ली रायपुर द्वारा प्रकाशित 112 पृष्ठ के पुस्तक में 36 सेनानियों के जीवन परिचय व कृतित्व को पुस्तके का आकार दिया है गौरतलब हो कि विजय शर्मा राज्य सम्मानित शिक्षक ने आपने महासमुन्द के सुअरमार , मोहदी गढ़ के इतिहास, जोंक नदी घाटी की सभ्यता पर लेखन कर महासमुन्द के ऐतिहासिक, सामाजिक भौगोलिक सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का काम किया है । उनके कार्यो से महासमुन्द जिले के ऐतिहासिक पुरातात्विक गौरवगाथा को जानने समझने में मदद मिलेगी। शिक्षक विजय शर्मा ने कोविड 19 आपदा काल मे लाउडस्पीकर से शिक्षण किया एवं उनके अनुप्रयोग का छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य में लागू किया। अपने अनुप्रयोगों अनुभव का आलेख शिक्षा जगत के लिए अनुकरणीय किया । विश्वनाथ पाणिग्रही रेखराज शर्मा, ठा थिएन्द्र प्रताप सिंह, गोविन्द राव नागपुरे, विष्णु महानन्द, के आर ध्रुव, रविंद्रराज ठाकुर , रवि सेन ने शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया महासमुन्द जिले के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयो पुस्तक का विमोचन
