संतोष ठाकुर/तखतपुरl परम आदर्श शिक्षण समिति तखतपुर की ओर से रविवार को पुराना बस स्टैण्ड, आदर्श कम्प्युटर के पास लगभग 400 पौधों का निःशुल्क पौधा वितरण किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडेय ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास, नगर कांग्रेस कमेटी तखतपुर अध्यक्ष बिहारी देवांगन, युवा नेता सुनील जांगडे अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समिति के द्वारा लोगों को फलदार, छायादार पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया व युवा वर्ग से अनुरोध किया गयाl कि वे अधिक से अधिक संख्या मे पौधारोपण करे, वृक्षों को बचाएं ताकि हमारा पर्यावरण संतुलित रहे और हम भूस्खलन, बादल फटने, बाढ़ जैसे प्राकृतिक आपदा से दूर रहे।समिति की ओर से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाने की मांग भी की गई। इस अवसर पर जितेंद्र पांडेय ने कहा कि यूँ तो हम वृक्षारोपण, वृक्ष लगाने जैसे शब्दों का समर्थन करते है, किन्तु एक कदम आगे आकर वृक्षारोपण करने की नहीं सोचते।यदि प्रति व्यक्ति 5-5 पौधे लगाये व उसको पेड़ के बनते तक देखभाल करे तो, ग्लोबल वार्मिंग का दंश झेल रहा भारतवर्ष और पूरा विश्व एक पूर्ण सुव्यस्थित पर्यावरणीय शुद्ध वातावरण से व्याप्त हो जाएगा । मुन्ना श्रीवास ने बताया कि प्राचीन काल से ही वृक्षों की हमारे देश में पूजा की जाती हैl वृक्ष हमें केवल लाभ ही लाभ देते हैं अतः सभी जागरूक नागरिकों को वृक्षारोपण कर इस पृथ्वी को बचाने में सहायता करनी चाहिएl क्योंकि वृक्षों के बिना मानव जीवन संभव ही नहीं है । बिहारी देवांगन ने बताया कि घर में तुलसी का पौधा स्वास्थ्यवर्द्धक, सुख-शांति एवं समृद्धि दायक है। भारतीय दर्शन में तुलसी पौधे को लक्ष्मी का रुप मानकर उसके समक्ष दीप प्रज्वलित करने की परंपरा है। पौधों में तुलसी, आम, कटहल, अमरूद, आवंला, पीपल, नीम, गुलमोहर, करंज, कपोक, अशोक, अर्जुन, पामट्री, ईमली आदि पौधे का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे समिति के सदस्य के.के हिण्डोरे, मनोज जांगडे, सुभाष अग्रवाल, नवनीत सोनी, अमन मसीह, धरम चतुर्वेदी, सुयश सोनी, सौरभ जायसवाल सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थितl
पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश – परम आदर्श शिक्षण समिति ने निःशुल्क पौधा वितरण किया
