प्रांतीय वॉच

भाठापानी मे लगा जिओ मोबाइल टॉवर चार वर्ष बाद भी शुरू नही

Share this
  • डिजिटल युग मे संचार सेवा के लिये कनेक्टिविटि शुरू करने ग्रामीण कर रहे मांग

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : डिजिटल युग में मोबाइल का इस्तेमाल सुदूर अंचलों के गांव तक भी होने लगी है संदेश बातचीत सहित उपयोगी अति आवश्यक कार्यों के लिए मोबाइल का इस्तेमाल बेहद जरूरी है केंद्र और राज्य सरकार के पहल से जगह जगह जिओ मोबाइल का टावर स्थापित किया गया है जिससे लोगों को सहूलियत के साथ ही सुविधाएं भी मिलने है लेकिन हम ऐसे आदिम जनजाति गांव में स्थापित जिओ टावर की बात बताने वाले हैं टावर खंभा 4 वर्ष से खड़ा तो है लेकिन चालू नहीं हो पाया जिसके लिए ग्रामीणों के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित जिम्मेदारों को अवगत भी कराया गया है इस मामले में पहल तो दूर कोई झांकने तक गांव नहीं पहुंचा है। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के राजापडाव क्षेत्र के सुदूर आदिम जनजाति गांव भाँठापानी में 4 वर्ष पूर्व 2018 मे जिओ कंपनी के द्वारा मोबाइल टावर खंभा खडा किया गया है लेकिन आज तक कंपनी के जिम्मेदारों द्वारा चालू नहीं करने के कारण क्षेत्र के हजारों युवाओं बुजुर्गों एवं ग्रामीणों को मोबाइल इस्तेमाल एवं बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई में कितना परेशानी होता होगा समझा जा सकता है। शुरुआती दौर में बड़े-बड़े सब्जबाँग दिखाते हुए डिजिटल युग में पहुँचा भाँठा पानी गांव कहने वालों का अता पता भी नहीं है मोबाइल चलाने के लिए आज भी क्षेत्र के लोगों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है भाँठापानी गांव एवं क्षेत्रवासियों के लिए जिओ मोबाइल टावर चालू नही होने से ऐसा लगता है, जैसे थाली में भोजन हो लेकिन कोई भूखा नहीं खा सकता। क्षेत्र के लोग ऐसा ही समझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है, लाखों रुपयों का जिओ कंपनी मोबाइल टावर खंभा खड़ा तो किया है।लेकिन अभी तक चालू क्यों नहीं किया जा रहा है जर्जर कबाड़ होने से बेहतर चालू कराया जाना चाहिए अन्यथा भाँठापानी गांव से ही जिओ मोबाइल टावर खंभा को हटा देना चाहिए जैसे पहले थे वैसे आज भी रहना है नहीं चाहिए डिजिटल टेक्नोलॉजी युग सपना दिखाने से बेहतर होगा सपना पूरा होना चाहिए। ग्रामीण मुखिया सोनी राम मरकाम, औलाद मरकाम, बृजलाल मरकाम, परमानंद मरकाम, मंगलू राम मरकाम, संतु राम मरकाम, अमृत लाल मरकाम, संजय मरकाम विष्णु नेताम, रामदेव नेताम रोहित नेताम, प्यारी लाल नेताम, रामसाय नेताम, खालाराम, सहदेव कमरो, संतोष मंडावी ने बताया कि हमारे गांव में जिओ मोबाइल टावर स्थापित होने के समय जो लोगों को खुशी हुई आज हमारा सपना मोबाइल टावर चालू नहीं होने के कारण चकनाचूर हो गया ओड़िसा सीमावर्ती क्षेत्र मे लगे इस जिओं टावर को शुरू करने से संचार सेवा मे काफी लाभ मिलेगा। जिला के कलेक्टर एसडीएम एवं जिओ मोबाइल टावर के जिम्मेदारों से जियो मोबाइल टावर को चालू कराने का मांग किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *