प्रांतीय वॉच

अवैध शराब की दुकान को गिराने की मांग 

Share this
  • नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह ने सीएमडी को पत्र प्रेषित कर एसईसीएल भूमि पर अवैध निर्मित शराब दुकान को एक माह के अंदर गिराने की मांग की।
भरत मिश्रा/चिरमिरी/कोरिया । नगर पालिक निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष संतोष कुमार सिंह ने अध्यक्ष, सह प्रबंध निदेशक,बिलासपुर को पत्र लिखकर एसईसीएल के अंतर्गत आने वाले चिरमिरी क्षेत्र के कुरासिया ईकाई में एसईसीएल की जमीन पर कब्जा करके अवैध निर्माण करने तथा उसे अंग्रेजी शराब दुकान बनाने तथा वहां अंग्रेजी शराब दुकान संचालन करने वाले भवन को जनहित व महिला समाज हेतु हित में 15 दिनों के अंदर गिराने तथा इस अवैध निर्माण में अनदेखी करने वाले स्थानीय अधिकारीयों को दण्डित करने की मांग की हैं ।
श्री सिंह ने अपने पत्र में उल्लेखित किया कि एसईसीएल को लीज अधिकार पर प्राप्त चिरमिरी क्षेत्र के कुरासिया ईकाई के अधीन आने वाली भूमि पर चिरमिरी क्षेत्र प्रबंधन की अनदेखी व मिली भगत से गोदरीपारा प्रमुख मार्ग पर जहां एसईसीएल के बड़े भूखण्ड पर कब्जा करके बिना भय व अवैध निर्माण किया गया वहीं उक्त गैर कानूनी निर्मित भवन को मंहगें किराया दर पर अंग्रेजी शराब संचालन व के साथ साथ शराब पिलाने के अहाते के काम में दे दिया गया है, जबकि इसके निकट ही एसईसीएल की श्रमिक कालोनी व धार्मिक स्थल व बस स्टैंड व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग रहते है लेकीन एसईसीएल की जमीन पर बने इस अवैध निर्माण को रोकने या गिराने के लिए स्थानीय कोई भी अधिकारी या विभाग सामने नहीं आया है, जिससे आम जनों में भारी आक्रोश है, गोदरीपारा कुरासिया में एसईसीएल के जमीन पर बने इस अवैध निर्माण व शराब संचालन से एसईसीएल की श्रमिक कालोनी के साथ साथ अन्य बस्ती वासी भी भयभीत होने के साथ-साथ अपने को असुरक्षित समझ रहें हैं । बताया जाता है कि इस अवैध निर्माण के आस पास के लोगो को कुछ दिन पहले अवैध निर्माण हटाने का एसईसीएल द्वारा नोटिस दिया गया है लेकिन जन चर्चा के अनुसार राजनैतिक दबाव के चलते स्थानीय प्रबंधन द्वारा शराब संचालन करने वाले अवैध निर्मित भवन मालिक को भवन हटाने का नोटिस नहीं दिया गया है जो अपने आप में जांच व दण्ड का विषय है ।
आश्चर्य ! होता है कि चिरमिरी कुरासिया प्रबंधन द्वारा एसईसीएल की जमीन में बनी कमजोर व मध्यम वर्गीय परिवार को बीस साल बाद अवैध निर्माण हटाने का नोटिस दिया जाता है वहीं लगभग तीन माह पूर्व से लगातार बनने वाले अवैध निर्माण भवन जो अब शराब संचालन का केंद्र बन गया है, पर कोई कार्यवाही नहीं होना आश्चर्य तथा जांच का विषय है, स्थानीय प्रबंधन के द्वारा कुरासिया के दिये गये लोगों को नोटिस का विरोध जनहित में करता हूँ वहीं यदि इन पर कुछ कठोर कार्यवाही की जाती है तो मैं जनहित में आंदोलन करने पर विवश होउंगा, वहीं उक्त संबंध में मांग के साथ अनुरोध है कि गोदरीपारा कुरासिया चिरमिरी क्षेत्र में एसईसीएल भूमि पर अवैध निर्माण कर शराब दुकान का संचालन करने वाले भवन को जनहित में एक माह के अंदर गिराने की कार्यवाही करें । ऐसा न होने पर मैं उक्त विषय की शिकायत प्रधानमंत्री व कोयला मंत्री को करने के साथ आपके विरुद्ध न्यायालय में जाने के लिए विवश होउंगा ।
उक्त संबंध में  एसईसीएल के स्थानीय प्रबंधन की लापरवाही के विरोध में 01.08. 2021 के बाद एक-एक दिन के अंतराल में महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष स्वयं या अपने साथियों के साथ एक घंटा मौन बैठकर उचित कार्यवाही होने तक विरोध प्रकट करता रहूँगा । जिसकी समस्त जबावदारी एसईसीएल की होगी ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *