स्वपनिल तिवारी/पिथौरा : भाजपा मंडल पिथौरा की आवश्यक बैठक आज भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रीतराम सूर्य मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल अहामंत्री आशीष शर्मा की उपस्तिथि में आगामी 19 जुलाई से 21 जुलाई तक मतदान केंद्रों में भाजपा का 25 सदस्यी बूथ कमेटी के पुनर्गठन के महाअभियान को लेकर प्रभारियों की बैठक ली गयी । प्रभारियों को पूर्व प्रदेशमंत्री शंकर अग्रवाल ने कहा यह अभियान पार्टी के महत्वपूर्ण अभियानों में से एक है इस अभियान को पूरी तन्मयता के साथ पूरा करना है। बैठक में छीबर्रा कोकोभाटा प्रभारी प्रीतराम सूर्य सरकड़ा नयापारा खुर्द अठारहगुडी प्रभारी नरेश सिंघल अर्जूनी पोटापारा परसापाली लहराऊद प्रभारी मन्नूलाल ठाकुर रैदास गोयल पिथौरा वार्ड 1,2,3,4,5 प्रभारी स्वप्निल तिवारी वार्ड न 6,7,89,11,13 प्रभारी आशीष शर्मा शशि डडसेना वार्ड न 10,12,14,15 प्रभारी हरिंदर सिंह पप्पू डिघेपुर बेरकेल खुर्द प्रभारी प्रेमशंकर पटेल पिलवापाली टेका कौड़ीया प्रभारी विजयराज पटेल सेवैया कला लाखागढ प्रभारी प्रियरंजन कोसरिया लक्ष्मीपुर रामपुर किशनपुर शंकर अग्रवाल सुरेंद्र साहू गोपालपुर ख़ैरखूटा चिखली टोंगोपथरा डूमरपाली प्रेमशंकर प्रधान रामप्रसाद बारिक सत्यनारायण पटेल धनपतिदास मुख्यरूप से उपस्थित थे।
पिथौरा भाजपा मंडल की आवश्यक बैठक संपन्न
