रायपुर : कम ब्याज दर पर लोन का लालच एक कारोबारी को भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने उन्हें 6 फीसदी ब्याज दर का लालच दिखाकर 5 लाख रुपए लोन देने का आश्वासन दिया और प्रोसेसिंग शुल्क व अन्य बहाना करके करीब 30 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। कारोबारी को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने रायपुर के डीडीनगर थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक राजधानी के डीडीनगर निवासी इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी अशोक सारडा को 6 नवंबर 2020 को एक व्यक्ति ने खुद को आदित्य बिड़ला फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताते हुए फोन किया। उसने महज छह फीसदी ब्याज पर लोन देने की बात कही। कारोबारी कम ब्याज दर के जाल में फंस गया और उसने 5 लाख रुपए लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। इसके बाद कथित फाइनेंस कंपनी के उक्त अधिकारी ने अशोक से लोन प्रोसेसिंग चार्ज और लोन लिमिट बढ़ाने के लिए पहले 5 लाख रुपए जमा करवाए।
इसके बाद लोन स्वीकृृत होने, राशि उनके बैंक खाते में भेजने आदि का बहाना करके किस्तों में भी रकम जमा करवाते रहा। इस तरह 15 जुलाई 2021 तक ठगों ने उनसे कुल 29 लाख 90 हजार 378 रुपए अपने अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवा लिए। इसके बाद भी अशोक को जब लोन नहीं मिला, तो उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ। उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।