प्रकाश नाग/केशकाल: छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ब्लॉक इकाई केशकाल द्वारा गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर केशकाल के मंडी प्रांगण में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। उक्त ज्ञापन में सफाईकर्मियों ने बताया है कि हमारी नियुक्ति वर्ष 2012 में हुई थी, तब हमें अल्प वेतन मात्र 2249 रुपए मिल रहा था। परन्तु वर्ष 2014-15 में तत्कालीन सरकार द्वारा हमारा वेतन घटाकर 1500 रुपए कर दिया गया वहीं वर्तमान में हमे 2100 रुपए मासिक वेतन मिल रहा है। वर्ष 2018 में कांग्रेस सरकार की ओर से जनघोषणा समिति के अध्यक्ष टी.एस सिंहदेव जी के द्वारा हमारी मांगो को जनघोषणापत्र में शामिल भी किया गया था। उन्होंने कहा था कि यदि छ.ग में हमारी सरकार बनेगी तो 10 दिनों के भीतर सफाईकर्मियों को नियमित व पूर्ण कालीन किया जाएगा। लेकिन आज 3 वर्षों के बाद भी हमारी मांगों को बजट में शामिल नही किया गया है।
स्कूल सफाईकर्मी कर्मचारी कल्याण संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मयाराम नेताम ने कहा कि हम विधायक सन्तराम नेताम के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हमारी मांगो को पूरा करते हुए हमें नियमित व पूर्णकालिक किया जाए। यदि हमारी मांगे पूरी नही होती है तो आगामी समय मे सभी सफाईकर्मियों द्वारा विशाल रूप से धरना प्रदर्शन व चक्काजाम किया जाएगा जिसकी पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।
ब्लॉक संरक्षक विष्णुदास ने भी कहा कि हम सब सफाई कर्मियों कम वेतन में काम कर रहे लगभग 2012 से अब तक हमे सरकार के द्वारा आश्वसन ही मिल रहा है कांग्रेस सरकार ने भी चुनावी वादा करने के तीन साल बीत जाने के हम लोगो का माँग पूरा नही हुआ है । जल्द पूरा नही होने पर सरकार के खिलाफ उग्रआंदोलन करेंगे ।