प्रांतीय वॉच

बरसते पानी मे शहर के वार्ड 56 में पहुंचकर महापौर ने लिया साफ सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा

Share this
  • शहर के आउटर वार्डो में बहुत से निर्माण कार्य बाकी है,जिसको शीध्र करवाने के लिए महापौर ने कहा जल्द राज्य शासन से विकास कार्यो के लिए राशि की मांग की जाएगी और विधायक निधि से आउटर वार्डो व अन्य जहगो पर निर्माण कार्य किए जा रहे है
  • रोड किनारे नालियों की सफाई पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि नालियों की नियमित सफाई प्रातः हो
  • साफ सफाई और डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए हर स्तर पर हो रहा है कार्य

तापस सन्याल/दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज शहर के वार्ड 56 क्षेत्र में पहुंचकर साफ  सफाई और डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम की स्थिति का जायजा लिया। डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए हर स्तर पर बेहतर कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए वही उन्होंने पैदल भ्रमण के दौरान लोगों से चर्चा करते हुए साफ सफाई और डेंगू नियंत्रण के लिए अपनाए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया।इस दौरान स्वस्थ्य प्रभारी हमीद खोखर वार्ड पार्षद श्रीमती कुमारी साहू,कार्यपलान अभियंता आर0के0 पांडेय,सहा0अभियंता जिंतेंद्र समैया,उप अभियंता मोहित गुप्ता,स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी,एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव,ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा,राजकुमार पाली,मनीष यादव के साथ आज प्रातः से शहर के वार्ड 56 के निरीक्षण के लिए पैदल निकले।उन्होंने वार्ड 56 इंद्रिरा नगर से साई नगर, पटेल चौक बघेरा क्षेत्र के बस्तियों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि साई नगर गली सुरेश कुमार पटेल के घर से लेकर चाहत लेडिस ब्यूटी पार्लर तक कच्ची सड़क है।वहाँ तत्काल डस्ट गिरवाकर लोगो के लिए सड़क आवागमन के लिए व्यवस्थित करें,नाली निर्माण के लिए जल्द प्रस्ताव तैयार करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *