प्रांतीय वॉच

वनविभाग की टीम ने रावनाभाठा में 2 घरों में छापामार कर सौगोन व बीजा की लकड़ी जब्त की

Share this
  • छुरा अंचल में वन विभाग द्वारा लगातार अवैध लकड़ी तस्करी मामले में कार्यवाही जारी
  • लकड़ी तस्करो में मचा हड़कंप लकड़ी तस्करो के विरुद्ध छुरा वन विभाग की तीसरी बड़ी कार्यवाही
यामिनि चंद्राकर/छुरा : छुरा क्षेत्र में वन विभाग की टीम द्वारा लगातार लकड़ी तस्करो पर शिकंजा कसते नजर आ रही है वन विभाग द्वारा लगातार क्षेत्र मे अवैध लकड़ी पर कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में आज फिर एक बार वन विभाग की टीम ने छुरा मुख्यालय से लगे गांव रावनाभाठा में 02 घरों में छापा मारकर 96,285 रुपये की सौगोन साल व बीजा की लकड़ी जब्त करने में सफलता हाशिल की है। छुरा वन परिक्षेत्र अधिकारी सुयशधर दीवान  ने बताया कि मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली थी कि छुरा मुख्यालय से लगे गांव रावनाभाठा के इतवारी राम पिता सोनुराम ध्रुव व गोवर्धन साहू पिता प्रहलाद साहू के घर में बीजा साल व सौगोन की 95 नग चिरान जब्त की है जिसकी कीमत 96,285 रुपये बताया जा रहा है। बहरहाल वन विभाग की इस कार्यवाही से लकड़ी तस्करो में दहशत का माहौल है वही वन परिक्षेत्र में वनपरिक्षेत्र सुयशधर दीवान के प्रभार लेने के बाद लगातार लकड़ी तस्करो पर कार्यवाही जारी है इससे कुछ दिन पूर्व में वन विभाग की टीम ने छुरा स्थित दो फर्नीचर दुकान में छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी जप्त करने में सफलता हाशिल की थी वन विभाग द्वारा लगातार अवैध लकड़ी के कारोबारियों पर कार्यवाही से ऐसा लग रहा है कि बहुत दिनों बाद वन अमला एक्शन मुड़ पर आ चुका है और लगातार कार्यवाही जारी है।इस पूरी कार्यवाही में वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुयशधर दिवान,सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी धनेश सिन्हा, दुमेश्वर साहू,रमेश साहू, सन्तोष सिन्हा,वन आरक्षक मोहन लाल यदु, यादराम सिन्हा, क्रोराम ,पुरषोत्तम ध्रुव, चिंताराम निर्मलकर,दुलार सिन्हा, चंद्रभान देशमुख,कृष्ना ध्रुव, बनारसी लाल जांगड़े, ईशु सोनी,कृष्ण कुमार साहू,चिंताराम साहू, पुष्पा गंधेय, तुलसी ध्रुव, के साथ दैनिक वेतन भोगी  कन्हैया यादव,यादराम निषाद,मोहन निर्मलकर,गजपाल ठाकुर, पुरषोत्तम साहू ने महती भूमिका निभाई है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *