प्रांतीय वॉच

BREAKING : मुकेश अंबानी के नाम की आड़ में…65 लाख की ठगी

Share this

बिलासपुर।  आश्चर्यजनक किंतु सत्य, जी हां मुकेश अंबानी जो न केवल भारत बल्कि विश्व में एक बड़े बिजनेसमैन के तौर पर गिने जाते हैं। उनके ही नाम की आड़ में 6500000 रुपए की ठगी हुई है। भले ही इस ठगी से उनका दूर-दूर का नाता नहीं है, लेकिन केवल नाम आ जाने से ठगराजो को बड़ा मौका मिल गया और एक मामूली नगर सैनिक 2 करोड़ के इनाम के झाँसे में आ गया।

खुद को जियो कंपनी का मालिक मुकेश अंबानी बताकर बिलासपुर जिले के नगर सैनिक से 65 लाख रुपए ऑनलाइन ठग लिए गए। खास बात यह है कि करीब सप्ताह भर से बिलासपुर की पुलिस साइबर क्राइम रोकने और लोगों को इनके प्रति जागरूक करने का अभियान चला रही है।

ठगों ने नगर सैनिक को पहले लक्की ड्रा में 25 लाख रुपए देने का वादा किया। कभी रजिस्ट्रेशन तो कभी जीएसटी के नाम पर ठग रुपए मांगते रहे, बाद में ठगों ने मूलधन सहित और 2 करोड़ रुपए वापस करने का झांसा दिया। अब पीड़ित की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम हरदाडीह निवासी जनकराम पटेल इस ठगी का शिकार हुए। 24 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को जियो कंपनी का मालिक मुकेश अंबानी बताया और कहा कि छत्तीसगढ़ से जियो के लकी कस्टमर होने की वजह से उन्हें 25 लाख रुपए का विजेता घोषित किया गया है।

अब इस रकम को पाने के लिए नगर सैनिक ने 12 हजार रुपए ठग के बताए बैंक खाते में जमा कर दिए। ठगों ने किसी विराट सिंह नाम के व्यक्ति का खाता नम्बर दिया था। नगर सैनिक ने 1 फरवरी को नेहरू चौक के पास की एक दुकान से विराट सिंह के खाते में नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर दिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *