रायपुर वॉच

सडकों पर खोदे गये गड्ढो को भरने हेतु 15 दिनों का समय: अमृत मिषन एवं स्मार्ट सिटी के ठेकेदारों व अधिकारियों को महापौर एजाज ढेबर ने दिए निर्देश

Share this
  • अमृत मिषन एवं स्मार्ट सिटी योजना में अनेक क्षेत्र टैंकर मुक्त हुए , इस वर्ष गर्मी में मात्र 9 टैंकर चलाये गये 
  • बैठक में सभापति, नेता प्रतिपक्ष, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने जल संबंधी कार्यो की गुणवत्ता एवं समय सीमा पर सुझाव दिये 

रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में नगर निगम जलविभाग, अमृत मिषन योजना एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा एडीबी क्षेत्र में जारी जल संबंधी योजनाओं की प्रगति पर विचार विमर्ष एवं कार्यो की समीक्षा हेतु बैठक नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल छगन चौबे, आयुक्त श्री प्रभात मलिक, उपनेता प्रतिपक्ष श्री मनोज वर्मा, जलविभाग अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह पनाग, एमआईसी सदस्य सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, कुमार मेनन, सुन्दर जोगी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद श्री सूर्यकांत राठौड, अपर आयुक्त श्री पुलक भट्टाचार्य, मुख्य अभियंता जल आर.के. चौबे, नोडल अधिकारी अमृत मिषन श्री राकेष गुप्ता, कार्यपालन अभियंता जल श्री बद्री चंद्राकर सहित सभी जोनो के जोन कार्यपालन अभियंताओं, जलविभाग के प्रभारी अभियंताओं, अनुबंधित ठेकेदारों की उपस्थिति में निगम मुख्यालय भवन महात्मा गॉधी सदन के तृतीय तल के सभा कक्ष में हुई ।
बैठक में महापौर श्री एजाज ढेबर ने अमृत मिषन एवं स्मार्ट सिटी के जल संबंधी कार्यो के संबंधित अभियंताओं एवं अनुबंधित ठेकेदारों को राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जलकार्य से संबंधित पाईप लाईन डालने खोदी गई सडको के गड्ढो को अगले 15 दिनों के भीतर भरा जाना प्राथमिकता देकर सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। महापौर श्री ढेबर ने स्पष्ट निर्देषित करते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर पाईप लाईन हेतु खोदे गये गड्ढो को भरने का काम नहीं किया गया तो वे स्वयं सबंधित स्थल पर जाकर कार्य से संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों सहित अनुबंधित ठेकेदार पर व्यवस्था सुधारने आवष्यक कार्यवाही करवायेंगे।
बैठक में सभापति श्री प्रमोद दुबे ने जलसंबंधी आवष्यक कार्यो एवं योजनाओं में गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखने का सुझाव दिया । उन्होने कहा कि पाईप लाईन इस तरह निर्धारित मानक के अनुसार हर स्थान पर डलवायी जाये, जिससे वह अधिक से अधिक समय तक सुगमता के साथ संचालित हो । एमआईसी सदस्य श्री मेनन ने कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान रखने हेतु सुझाव दिया। नेता प्रतिपक्ष श्रीमती चौबे, उपनेता प्रतिपक्ष श्री वर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद श्री राठौड ने गुणवत्ता हेतु सतत मॉनिटरिंग करने एवं यह सुनिष्चित करने सुझाव दिया कि जलसंबंधी आवष्यक कार्य में अनावष्यक विलंब न होने पाये एवं समय सीमा में नागरिको को लाभान्वित सहजता से शासन की योजना के तहत किया जा सके। एमआईसी सदस्य श्री जोगी ने पाईप लाईन सर्वे शीघ्र पूर्ण करवाने सुझाव दिया एवं राज्य शासन की हर घर नल योजना से शत प्रतिषत घरों को पानी पहुंचाकर लाभान्वित करने सुझाव दिया।
एमआईसी सदस्य श्री शर्मा ने बैठक में अमृत मिषन योजना के तहत घरेलू नल कनेक्षन की संख्या के निर्धारण को लेकर विचार व्यक्त करते हुए सुझाव दिया। इस पर आयुक्त ने अमृत मिषन योजना के दिषा निर्देष के अनुरूप सम्मिलित क्षेत्रों में शत प्रतिषत घरेलू नल कनेक्षन प्रदान करने से संबंधित कार्य के तहत विभिन्न क्षेत्रों में एक मकान में निवासरत 2 या 2 से अधिक हितग्राही / परिवार होने की स्थिति में दिये जाने वाले घरेलू नल कनेक्षन की संख्या का शासन के नियमों के अनुरूप निर्धारण करने नीति विचारोपरांत प्रस्तुत करने हेतु मुख्य अभियंता जल एवं अमृत मिषन नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता को निर्देषित किया ।
मुख्य अभियंता जल श्री चौबे ने बताया कि अमृत मिषन योजना के तहत रायपुर शहर को टैंकर मुक्त कराने हेतु परषुराम नगर चंगोराभाठा, हीरापुर, जरवाय, कोटा, अमलीडीह, कुषालपुर, त्रिमूर्ति नगर, गणेष नगर, बीएसयूपी सड्डू, भाठागांव एवं स्मार्ट सिटी के एडीबी क्षेत्र समता कालोनी, अषोक नगर, छोटा अषोक नगर क्षेत्र को पाईप लाईन बिछाने के बाद टैंकरों से मुक्त किया जा चुका है। उन्होने बताया कि इस वर्ष मात्र 9 टैंकरो का चालन गर्मी की अवधि के दौरान जलापूर्ति हेतु किया गया । गर्मी पष्चात अब वर्तमान में एक भी टैंकर नगर निगम क्षेत्र में चलाया नहीं जा रहा है। टैंकर मुक्त शहर बनाने की योजना को शासन एवं नगर निगम प्रषासन की लोककल्याणकारी नीति के अनुरूप निरंतर प्रगति राजधानी शहर में दी जा रही है। वर्ष 2019 में जहां 64 टैंकरों का संचालन गर्मी के दौरान किया गया था वहीं वर्ष 2020 में 46 टैंकरो का संचालन जलापूर्ति हेतु गर्मी के दौरान किया गया। अमृत मिषन एवं स्मार्ट सिटी की जल योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप इस वर्ष 2021 की गर्मी के दौरान पूरे नगर निगम रायपुर क्षेत्र में मात्र 9 टैंकर चलाये गये। रायपुर जल आवर्धन योजना फेस – 1 के तहत रामनगर में 4900 किलो लीटर, श्यामनगर में 3300 किलो लीटर, कचना में 1000 किलो लीटर, आमासिवनी में 1000 किलो लीटर, देवपुरी में 2000 किलो लीटर क्षमता वालो जलागारों के सफल संचालन की बैठक में सविस्तार जानकारी मुख्य अभियंता जल ने दी । पैकेज नंबर 1 में बैरन बाजार 3400 किलो लीटर, देवेन्द्र नगर 3400 किलो लीटर, भनपुरी 3200 किलो लीटर क्षमता वाले जलागारों के कार्य पूर्णता पर अग्रसर होने एवं पम्पिंगमेन का कार्य अगले 2 – 3 माह में किये जाने की जानकारी दी गई। पैकेज 4 में रायपुरा, कुकुरबेडा, भनपुरी, शंकरनगर, ईदगाह भाठा, तेलीबांधा, मठपुरैना, पैकेज 5 में बैरनबाजार, देवेन्द्र नगर, एम्स टाटीबंध, डंगनिया, संजय नगर, न्यूराजेन्द्र नगर, लालपुर के पाईप लाईन बिछाने घरेलू नल कनेक्षन देने के कार्य 60 प्रतिषत पूर्ण होने की जानकारी दी गई। महापौर , आयुक्त, जलविभाग अध्यक्ष ने कार्य को शीघ्र मॉनिटरिंग सहित गुणवत्ता युक्त तरीके से तय समय सीमा में जनहितार्थ पूर्ण करना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *