प्रांतीय वॉच

पेयजल स्रोतों का क्लोरिन एवं ब्लीचिंग पाउडर से शुद्धीकरण करें : कलेक्टर चन्दन कुमार

Share this
  • ग्रामीण सचिवालय में मैदानी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में शासन स्तर एवं आम जनता से प्राप्त पत्रों पर किये गये कार्यवाही की समीक्षा करते हुए ग्रामीण सचिवालयों में मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों के विभिन्न प्रकार के समस्याओं से संबंधित आवेदन ग्रामीण सचिवालय में प्राप्त किये जायें और उनका नियमानुसार निराकरण भी किया जावे। शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को ग्रामीण सचिवालय में दी सकती है। ग्रामीण सचिवालय में उपस्थित नहीं होने पर संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही करने की चेतावनी भी उनके द्वारा दी गई। पेयजल स्रोतों जैसे पानी टंकी, हैण्ड पंप इत्यादि की क्लोरिन अथवा ब्लीचिंग पाउडर से शुद्धीकरण करने और पेयजल का समय-समय पर टेस्टिंग करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता और नगरीय निकायों के अधिकारियों को कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा निर्देशित किया गया है। पानी टंकी की नियमित रूप से साफ-सफाई करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिये गये। राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने कहा कि अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा से संबंधित प्रकरणों का निराकरण ग्राम पंचायत के माध्यम से किया जावे, ऐसे सभी प्रकरणों को ग्राम पंचायत में भेजने के निर्देश उनके द्वारा दिये गये हैं। डायवर्सन, नामांतरण, बंटवारा, बदोबस्त त्रुटि सुधार इत्यादि से संबंधित प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है। शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन की विस्तृत समीक्षा भी उनके द्वारा किया गया। जिले के सभी गौठानों में चारागाह विकास का कार्य सुनिश्चित करने के लिए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, चारागाह विकास के लिए गौठानों में 25 जुलाई तक नेपियर घास, जौ अथवा मक्का की बोनी करने के लिए कहा गया है। शहरी क्षेत्रों में आवारा घूमने वाले पशुओं को गौठानों में रखने के निर्देश दिये गये हैं। चारामा से चारभाठा मार्ग में गड्ढों को भरने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने जिले में खाद-बीज, सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को ऋण सुविधा इत्यादि की गहन समीक्षा करते हुए निजी दुकानदारों से भी सहकारी समितियों के रेट पर ही रासायनिक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। कृषि विभाग के उप संचालक द्वारा बताया गया कि जिले में बोनी का कार्य किया जा रहा है तथा सहकारी समितियों के माध्यम से 51 प्रतिशत ऋण का वितरण किया जा चुका है। जिले के 40 पहुंचविहीन उचित मूल्य दुकानों में सितम्बर माह तक के लिए खाद्यान्न का भंडारण किया जा चुका है। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजनांतर्गत हाट-बाजारों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं मरीजों का उपचार, कोविड-19 का टीकाकरण, 07 जुलाई से आयोजित होने वाले वजन त्यौहार, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, गोधन न्याय योजनांतर्गत गौठानों में गोबर की खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण एवं उनका विक्रय के संबंध में भी विस्तृत समीक्षा किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिले के नारंगी क्षेत्र का राजस्व एवं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा गठित टीम द्वारा सर्वे के कार्य को भी यथाशीघ्र पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही वनाधिकार मान्यता पत्रों से संबंधित पट्टोें को भूईंयाॅ साफ्टवेयर को दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, वनमण्डल पूर्व भानुप्रतापपुर के डीएफओ मनीष कश्यप, अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *