अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर नक्सली हिंसा में घायल एक व्यक्ति और घटना में मृत एक व्यक्ति के परिवार के लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने 10 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किये हैं। ग्राम मण्डागांव थाना बड़गांव निवासी घस्सूराम उसेण्डी की नक्सलियों द्वारा 31 अगस्त 2020 को हत्या कर दी गई थी, जिसके प्रकरण में कलेक्टर द्वारा मृतक की पत्नी श्रीमती सुकमाय बाई उसेण्डी के लिए 05 लाख रूपये स्वीकृत किया जाकर सहायता राशि को लाभार्थी के पक्ष में सावधि जमा खाता खोलने एवं न्यूनतम 03 वर्ष की लाॅकइन अवधि के लिए उस खाते में राशि को जमा करवाने के लिए एसडीएम पखांजूर को निर्देशित किया गया है।इसी प्रकार नक्सली हिंसा में घायल ग्राम आमागढ़ थाना दुर्गूकोंदल निवासी महेश वासुदेव के लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा 04 लाख 86 हजार 106 रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
नक्सल पीड़ित परिवारों को कलेक्टर द्वारा 10 लाख रूपये स्वीकृत
