संतोष ठाकुर/तखतपुरl पढ़ाई तुंहर द्वार के माध्यम से तखतपुर ब्लॉक में शिक्षकों द्वारा अध्यापन शुरू हो गई है ।पढ़ाई तुंहर द्वार के तखतपुर ब्लाक मीडिया प्रभारी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि , कोरोना महामारी में बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाईन क्लास, मोहल्ला कक्षा पारा कक्षा का संचालन गत वर्ष की तरह ही प्रारंभ कर दिया गया है। मोहल्ला कक्षा हेतु सार्वजनिक स्थलों का चिन्हांकन करते समय कोरोना गाइड लाइन का पालन करना है। इसके अतिरिक्त लाउड स्पीकर क्लास , बुलटू के बोल इत्यादि नवाचार का उपयोग भी अध्यापन में लिया जा सकेगा। प्राथमिक से लेकर हायरसेकंडरी तक के विद्यार्थियों को जोड़ा जा रहा है । विद्यार्थियों को पढ़ाये जाने वाले विषयों पर प्रतिमाह टेस्ट के साथ एसेसमेंट का रिकार्ड भी रखा जाएगा। पढ़ाई तुंहर द्वार के दूसरे साल की शुरुआत प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा 27 जून को किया गया।पढ़ाई तुंहर द्वार के विभिन्न गतिविधियों में शिक्षकों को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को जोड़ने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एस के प्रसाद ने जारी किया है।साथ ही इसकी मॉनिटरिंग डी पी सी ओम पांडेय, परियोजना अधिकारी रामदत्त गौरहा,नोडल अधिकारी रामेश्वर जायसवाल, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी तखतपुर आर के अंचल,बी आर सी सीमा त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
पढ़ाई तुंहर द्वार के माध्यम से ब्लॉक में शिक्षकों द्वारा अध्यापन शुरू
