तापस सन्याल/भिलाई : वृक्षारोपण कार्यक्रम में जॉन टू रेलवे कॉलोनी में रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि विजय बघेल दुर्ग लोकसभा सांसद व लाभचंद बाफना पूर्व संसदीय सचिव जी उपस्थित रहे, वर्तमान भिलाई चरोदा नगर निगम के महापौर श्रीमती चंद्रकांता मांडले वह पूर्व नगर निगम अध्यक्ष सीता साहू व पार्षद पंचशील नगर अर्चना दास गुप्ता उपस्थित थे
जॉन टू रेलवे कॉलोनी में किया गया वृक्षारोपण

