Sunday, January 18, 2026
Latest:
प्रांतीय वॉच

प्रकाश चौबे ने किया भूमि पूजन 

Share this

विजय चौबे/देवकर : नगर के समीपस्थ ग्राम राखी में तकरीबन 19 लाख की लागत से बनने वाली शुभम सड़क का आज भूमि पूजन ग्राम सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश चौबे जी द्वारा किया गया । बता दें कि शासन के द्वारा प्रत्येक गांव में नगर के गौरव पथ के अनुरूप सुगम सड़क योजना प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत ग्राम के मुख्य मार्गो में यह निर्माण किया जाना है , ग्राम के युवा सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश चौबे द्वारा लगातार ग्राम के विकास को लेकर नए नए आयाम गड रहे हैं, जिसके अंतर्गत शासन के समस्त योजनाओं को गांव में लाने का प्रयास सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश चौबे जी द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के आशीर्वाद से किया जा रहा है । जोकि निश्चित ही सराहनीय कार्य है । इसी के क्रम में राखी ग्राम पंचायत में भी मुख्य मार्ग से गौठान तक सुगम सड़क जिसकी औसतन लंबाई 170 मीटर आस का सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *