तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : विकास खण्ड डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत कलकसा में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी योजना के तहत गौठान में रोका छेका अभियान के कार्यक्रम आयोजन किया गया था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीताम्बर सिंह कंवर जनपद सदस्य जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के आतिथ्य में शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में सरपंच कृष्ण कामड़े ,कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी आर बघेल , पशुचिकतस्क तोश दास पटेल,नरोत्तम कुंजाम ने शासन की योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दिए जिसमें श्री बघेल ने कृषि आधारित जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसान भाइयों के लिए बहुत सारे योजना लागू किया जा रहा है। जो किसान अपने खेत मे सुगन्धित धान बोआई करता है ।और धान के एवज में दलहन तिलहन फसल लेता है । एवं फसल न लगाकर फलदार पौधा लगाने से सरकार प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा । औऱ उपस्थित लोगों को फसल बीमा का भी जानकारी दिया नरोत्तम कुंजाम ने मवेशियों को खुले में घूमने से प्रतिबंध एवं गौठान तक अपने अपने मवेशियों को प्रतिदिन लाने को कहा गौठान में पशु को रखने से फसल को होने वाले चराई नुकसान से बचाया जाता हैं।जिससे किसानों के फसल सुरक्षित रहता हैं।पशुचिकित्सक पटेल द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य के देखभाल के लिए पशुपालको को दवाई एवं उचित देखभाल के लिए सुझाव दिए गए। इस अवसर पर गौठान परिसर में सभी उपस्थित जनों द्वारा पौधा रोपण भी किया गया इस बीच सरपंच कृष्ण कामड़े , पंच राम साहू ,नरोत्तम कुंजाम , श्रीमती विभा देशलहरे ,तोश दास पटेल , पवन कुमार, केसव वर्मा , कांग्रेस के वरिष्ठ नारायण कुंजाम , हिमेश बग्गा पंच ,पार्वती मण्डावी महामंत्री महिला कांग्रेस कमेटी डोंगरगढ़ , गुनी बाई ,संतोषी , धिरिज बाई, इन्द्रबती बाई, कुंवारिया बाई , रेवती ,महेस्वरी , गीता बाई ,हेमा बाई , धनेश्वरी , विजय कुमार , सुकाल कुंजाम , संतोष , मिलू राम ,सुरेश ,कोटवार बंछोर राम ,लिल्हारी राम सहित अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
कलकसा गौठान में रोका छेका कार्यक्रम सम्पन्न
