- नगर पंचायत अधिकारी को नही है सुध लेने की फुर्सत
- तातापानी वाटर एटीएम के पानी पर नगर के आधी आबादी है आश्रित
आफताब आलम/बलरामपुर : जिले के कुसमी नगर पंचायत अधिकारी के निष्क्रियता के वजह से चार माह पुर खराब होकर बन्द पड़े तातापानी वाटर एटीएम का सुधार चार माह बाद भी नही हो सका है जिससे नगर वासियो को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है |
विदित हो कि कुसमी नगर पंचायत क्षेत्र में सुध पानी की समस्या विकराल है जिसको देखते हुए नगर पंचायत कुसमी के द्वारा तो वाटर एटीएम लगा दिया गया है मगर उस वाटर एटीएम को खराब हुए लगभग चार माह बीत चुके है पर उसकी सुध लेने की फुर्सत नगर पंचायत अधिकारी को नही है जिससे नगर वासियो को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है|
पानी जैसी मूल भुत समस्या पर ध्यान न तो नगर पंचायत कुसमी के अधिकारी को है न ही निर्वाचित जन प्रतिनिधियो को है
इस तरह वाटर एटीएम खराब होने से पानी की समस्या नगर पंचायत कुसमी में रही तो नगर वासी गन्दा पानी पीकर बीमार पड़ने लगेंगे जिससे नगर में हाहाकार सा मच जाएगा लोग बीमार से पीड़ित होने लगेंगे |
इस संबंध में हमारे जिला बीयूरो चीफ आफताब आलम ने पूर्व भाजपा अल्पसंख्यक मण्डल अध्यक्ष एमडी शमीम से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि आये दिन वाटर एटीएम खराब होने की समस्या से नगरवासी परेशान है इस ओर न ही नगर पंचायत अधिकारी और न ही निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का ध्यान है जिससे नगरवासी काफी परेशान है |
कुसमी नगर पंचायत के निष्क्रिय अधिकारि की ओर जिला प्रशासन ध्यान का ध्यान नही होगा तो नगर पंचायत कुसमी की जनता मूल बहुत सुविधा को तरसते रहेंगे |