रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ में गिरोह का राज…विरोधियों को कुचलने किसी भी हद तक जा सकता है…मेरा परिवार भुक्तभोगी : अमित जोगी

Share this

रायपुर। शिक्षक अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। यह अभ्यर्थी भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। अब इसको लेकर जहां जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून का नहीं, बल्कि एक गिरोह का राज है। वहीं, भाजपा ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री पर केस दर्ज कराने की बात कही है।

अमित जोगी ने अभ्यर्थियों से मारपीट का वीडियो जारी कर एनएचआरसी को ट्वीट किया
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जेसीसीजे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अभ्यर्थियों से मारपीट का एक वीडियो जारी कर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ट्वीट किया है। वहीं, उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में कानून का नहीं, बल्कि एक गिरोह का राज स्थापित हो चुका है। जो उसके विरोध करने वालों को कुचलने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसका मेरा परिवार खुद भुक्तभोगी है।

कोविड अस्पताल के सामने अभ्यर्थियों ने किया था प्रदर्शन
प्रदेश में करीब डेढ़ साल से 14580 पदों के लिए शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया रुकी हुई है। इसको लेकर अभ्यर्थी 3 दिन पहले सीएम हाउस का घेराव करने निकले थे, पर पुलिस ने इंडोर स्टेडियम में बनाए गए कोविड अस्पताल के सामने रोक दिया। तब सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने वहीं प्रदर्शन किया। शाम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। उधर, अगले ही पुलिस ने अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज कर ली।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *