रायपुर। शिक्षक अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। यह अभ्यर्थी भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। अब इसको लेकर जहां जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून का नहीं, बल्कि एक गिरोह का राज है। वहीं, भाजपा ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री पर केस दर्ज कराने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ में क़ानून का नहीं बल्कि एक गिरोह का राज स्थापित हो चुका है जो उसके विरोध करने वालों को कुचलने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।इसका मेरा परिवार खुद भुक्तभोगी है।अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे #शिक्षक_अभ्यर्थियों के विरुद्ध बर्बरतापूर्ण कार्यवाही का संज्ञान HE @GovernorCG 1/3 https://t.co/r454uXu6cu
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) September 10, 2020
अमित जोगी ने अभ्यर्थियों से मारपीट का वीडियो जारी कर एनएचआरसी को ट्वीट किया
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जेसीसीजे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अभ्यर्थियों से मारपीट का एक वीडियो जारी कर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ट्वीट किया है। वहीं, उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में कानून का नहीं, बल्कि एक गिरोह का राज स्थापित हो चुका है। जो उसके विरोध करने वालों को कुचलने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसका मेरा परिवार खुद भुक्तभोगी है।
क्या निहत्थे शिक्षक अभ्यर्थियों के ख़िलाफ़ @RaipurPoliceCG का इस प्रकार लाठी बरसाना मानव अधिकार का उल्लंघन नहीं है? कृपया इस घटना का suo moto संज्ञान लेते हुए एक उच्च स्तरीय जाँच दल रायपुर भेजने की कृपा करें।🙏🙏🙏
छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र ख़तरे में है! pic.twitter.com/XcQBNPYkqi
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) September 10, 2020
कोविड अस्पताल के सामने अभ्यर्थियों ने किया था प्रदर्शन
प्रदेश में करीब डेढ़ साल से 14580 पदों के लिए शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया रुकी हुई है। इसको लेकर अभ्यर्थी 3 दिन पहले सीएम हाउस का घेराव करने निकले थे, पर पुलिस ने इंडोर स्टेडियम में बनाए गए कोविड अस्पताल के सामने रोक दिया। तब सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने वहीं प्रदर्शन किया। शाम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। उधर, अगले ही पुलिस ने अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज कर ली।

