प्रांतीय वॉच

सफाई मित्रों के लिए सुरक्षा पहले पायदान पर, सफाई के दौरान मलासुर के हमले से बचने सुरक्षा उपकरण को किया अनिवार्य

Share this
  • प्रशिक्षण के बाद निगम कर्मी कर रहे प्रचार

तापस सन्याल/रिसाली : सीवर एवं सेप्टिक टेंक की सफाई करने वालों की सुरक्षा को पहले पायदान पर रखा है। सुरक्षा उपरकरण का प्रयोग और मेनुअल की जगह मशीन से सफाई करने रिसाली नगर पालिक निगम के 35 कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य कराने वाले नागरिकों पर निगम जुर्माना भी लगा सकती है।

राज्य शहरी विकास अभिकरण के निर्देश पर रिसाली नगर पालिक निगम के ऐसे 35 कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है कि जो सीवर व सेप्टिक टैंक की सफाई करते है। ऐसे कर्मचारियों को सफाई के दौरान अब पीपी कीट पहनना आवश्यक किया गया है। दरअसल सीवर व टैंक सफाई के दौरान स्वच्छता मित्र सीधे कीटाणू के संपर्क में आते है। इससे चर्म रोग, कुष्ट रोग, शरीर के आंतरिक अंगों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। जिला समन्वयक टी.कश्यप ने बताया कि कई बार सफाई मित्र ही गंभीर रोग के संवाहक बन जाते है। इसलिए शासन अब सफाई मित्र पर विशेष फोकस कर रही है।

शासन ने स्पष्ट आदेश जारी किया है कि वे घरों का सेप्टिक टैंक हर तीन साल में सफाई कराए। नही तो मलासुर से हैजा, टायफाइयड, दस्त, पीलिया और चर्म रोग जैसे बीमारी घर में पाॅव पसार सकते है। लंबे समय तक सेप्टिक टैंक की सफाई नही होने से पानी में भी कीटाणू प्रवेश कर सकते है। घर के सेप्टिक टैंक की सफाई कराने के लिए टोल फ्री नं.-1100 पर काॅल कर सकते है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *