प्रांतीय वॉच

डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को स्मरण कर कुसमी ग्राम में मनाया गया एक पौधा राष्ट्र के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम

Share this
रवि सेन/बागबाहरा :  जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से  जयंती 06 जुलाई तक एक पौधा राष्ट्र के नाम के तहत ग्राम पंचायत कुसमी में भाजपा बागबाहरा ग्रामीण मण्डल की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान आम, नीम, पीपल, बरगद समेत अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा सांसद  चुन्नीलाल साहू ने अपने उद्बोधन में  भाजपा कार्यकर्ताओं को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मार्ग पर चलते हुए लोक सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आक्सीजन के लिए जिस तरह भागदौड़ करनी पड़ी, उससे सीख लेने की जरूरत है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सभी को सचेत होना पड़ेगा। हम सभी को संकल्प लेना होगा कि पौधा लगाकर उसकी देखभाल करेंगे, ताकि भविष्य सुरक्षित रह सके। अजा. मोर्चा अध्यक्ष कमलेश तांडे ने कहा कि भाजपा की ओर से देशभर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है और इस दौरान जगह-जगह पौधारोपण किया जा रहा है ताकि हमारे पर्यावरण को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम सब का फर्ज बनता है कि हम लोग कम से कम एक पौधा हर साल लगाएं ताकि हमारा पर्यावरण बचा रहे और हम लोग स्वस्थ रहें। भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रवि फरोदिया एवं पिलेश्वर ने पर्यावरण के महत्व को साझा किया और  डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया एवं उद्बोधन में वर्तमान कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर कटाक्ष भी किया । इस कार्यक्रम अलका चन्द्राकर ,दिनेश चन्द्राकर, मयाराम साहू  लालसिंग नायक, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि फरोदिया,  मोहित साहू, महामंत्री प्रकाश पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर, प्रेशन साहू , हरीश दीवान, राम मरकाम बसूलाड़बरी सरपंच हेमन्त सिन्हा, साल्हेभाटा पंचायत सरपंच खोलबाहरा साहू, देवरी सरपंच मुंशीराम साहू, उषा पटेल,  राकेश चन्द्राकर, कामता दल, डिलेश्वर चक्रधारी, युंवा नेता लक्ष्मण पटेल, हेमन्त पटेल, डॉक्टर यशवंत साहू, भूपत पटेल, मुन्नालाल चंद्राकर, पंच सुंदरलाल पटेल, डोमन साहू, मनसुखा पटेल, पंच राधेश्याम पटेल, लोचन पटेल, नरोत्तम देवांगन, रतन पटेल, शान्तु पटेल, मोहन साहनी, बाहुर सिंग साहनी, कुंती साहनी, बृजलाल देवांगन, भीमराज चक्रधारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *