समैया पागे/बीजापुर : जिले में 7 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल द्वारा महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिनाग को निर्देशित किया गया है कि 7 जुलाई से पूर्व ऑगनबाड़ी के समस्त कार्यकर्ताओं को उॅचाई मापन एवं वजन माप के लिए प्रशिक्षण दिया जाये। इस हेतु जिले के समस्त सेक्टर पर्यवेक्षकों के माध्यम से अपने अपने सेक्टर के सभी कार्यकर्ताओं को स्टेडियोमीटर, इंफोटोमीटर, बेबी वेईंग स्केल/इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन के संबंध में प्रिंशक्षित किया जा रहा है। जिससे की ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों का उॅचाई एवं वजन सही ढंग से माप त्रुटि रहित लिया जा सके, और बच्चों का वजन कर वृद्धि निगरानी पंजी में अंकन कर पोषण स्तर का आंकलन कर सके। कार्यकर्ताओं को यह भी जानकारी दिया जा रहा है कि केन्द्रवार ग्रामों में कोई भी बच्चा वनज के लिए ना छूटे। वजन किये गये बच्चों की संख्या का मिलान गत माहों में प्रतिवेदित संख्या से भी किया जाना है। यदि कोई बच्चा वजन से छूट जावे तो पल्स पोलियो की तर्ज पर घर-घर जाकर बच्चों का वजन लिया जायेगा। जिसका पर्यवेक्षकों द्वारा परीवेक्षण किया जावेगा। ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने केन्द्र अंतर्गत आने वाले प्रत्येक घरों में गृहभेंट कर वजन त्यौहार की आयोजन की जानकारी दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही साथ ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधियों, को भी उत्सव में सक्रिय भागीदारी के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
वजन त्यौहार आयोजन पूर्व ऑगनबाडी कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
