शुभम श्रीवास/रतनपुर: ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित होने से लोग परेशान हैं, हल्की बारिश होने के बाद रात भर लाइट नहीं आती जिसके कारण उपभोक्ता परेशान रहते है वहीं आय दिन ग्रामीण क्षेत्राें में बीजली की आंख मीचौली ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है बेलतरा विद्युत मंडल इस ओर दिलचस्पी से बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं ला रही है पिछले कुछ दिनों से कर्रा रेनपुर भाटापारा में बिजली व्यवस्था बार-बार गड़बड़ा रही है जिसे लेकर लोग खासे परेशान हैं पिछले शुक्रवार को शाम हल्की बारिश क्या हुई की रात भर लाइट गोल रही 1जुलाई लगातार 6 घंटे बिजली नहीं आई 2 जुलाई दोपहर फिर बारिश हुई और पिछले 2 घंटे से बिजली बंद है क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पिछले 2 महीने ठीक रही, लेकिन बारिश में फिर व्यवस्था चरमराने लगी है। विभाग के अनुसार जंपर,पेड़,खंबो तारो के टूट जाने ट्रांसफार्मर में खराबी आने के कारण बिजली बंद रहती है शिकायत मिलते ही सुधार किया जाता है हालाकि इसके बावजूद क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के आने जाने की समस्या को लेकर परेशानी बनी हुई है पिछले कुछ दिनों से कर्रा रैनपुर भाटापारा जाली में बार-बार घंटो व रात भर लाइट गुल हो रही है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
बिजली गुल होने से परेशान हो रहे ग्रामीण
