Sunday, May 11, 2025
Latest:
प्रांतीय वॉच

सात जुलाई से जिले में वजन त्यौहार का आयोजन 

Share this

समैया पागे/बीजापुर : कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार आगामी 07 जुलाई 2021 से 16 जुलाई 2021 तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिनाग द्वारा बताया गया कि वजन त्यौहार मनाने का मूल उददेश्य बच्चों के वजन के माध्यम से बच्चे के पोषण स्तर की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने हेतु कराया जाता है। बच्चों में सामान्य तौर पर कुपोषण के तीन स्वरूप है -अल्प वजन, बौनापन और, दुबलापन की जानकारी वजन त्यौहार के माध्यम से प्रत्येक बच्चे का वजन एवं ऊॅचाई माप कर एकत्र किया जाता है और इसके निदान हेतु कार्यवाही की जाती है। अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में आयोजित होने वाले वजन त्यौहार के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पूरी तरह से पालन किया जायेगा। जिले में कुल 1095 आं0बा0 केन्द्रो में दर्ज 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन एवं ऊॅचाई का माप लिया जावेगा। इसके तहत लगभग 29136 बच्चों का वजन एवं ऊॅचाई का माप आं0बा0 कार्यकर्ताओ के माध्यम से लिया जाना है। वजन त्यौहार को सफल बनाने के लिए जिले के समस्त ग्राम पंचायतो एवं नगरीय क्षेत्रों पर दीवाल में नारा लेखन कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस दौरान 11 से 18 वर्ष की शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन की मात्रा भी परीक्षण कराया जायेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *