देश दुनिया वॉच

Bigg Boss 15: जमकर धमाल मचाना चाहती है एक्ट्रेस शेरिन सिंह, जानिये 25 ऐसे सेलेब्स जिन्होंने ठुकरा दिया शो का ऑफर

Share this

मुंबई। सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में अब कुछ ही महीने शेष रह गये हैं। इस शो में जहां एक से बढ़कर एक सेलेब्स मौका आजमाना चाहते हैं। तो वहीं कुछ सेलेब्स हैं जो सलमान से डरते हैं और इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। अब जो ताजा रिपोर्ट सामने आई है कि गुरमीत चौधरी के हालिया रिलीज हुए गाने ‘बेदर्दी से प्यार का’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शेरिन सिंह बिग बॉस 15 में भाग लेने की इच्छा जता रही है। वहीं लगभग 25 से ज्यादा सेलेब्स इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।

एक इंटरव्यू में बिग बॉस के बारे में बात करते हुए शेरिन सिंह ने कहा है कि वह अपने रिएलिटी शो का हिस्सा बनना चाहती थीं। उसने कहा कि मैं वास्तव में इस शो का हिस्सा बनना पसंद करूंगी। यह शो अब एक दशक से भी अधिक समय से भारत का पसंदीदा रहा है। उत्साह, ड्रामा और मनोरंजन ने शो को दर्शकों के बीच पसंदीदा बना दिया है। इसका हिस्सा बनकर शो वास्तव में मेरे लिए एक गेम-चेंजर होगा। मैं अपने टैलेंट को शो में रहते हुए एक अरब लोगों के सामने दिखा सकूंगी।

इससे पहले बिग बॉस 15 के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। बीते दिनों टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने की अफवाहों को खारिज करते हुए एक पोस्ट किया था। अफवाहें थी कि अंकिता लोखंडे जल्द ही रिया चक्रवर्ती के साथ शो में दिखाई देंगी। इस शो के लिए अर्जुन बिजलानी, रवि दुबे, नेहा मर्दा, दिव्यांका त्रिपाठी, निया शर्मा और सुरभि चंदना जैसे कई नाम सामने आए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *