देश दुनिया वॉच

बिक गया गोवा का सबसे फेमस नाइट क्लब Tito, मालिक ने नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

Share this

गोवा : सबसे आइकोनिक नाइटलाइफ स्पॉट में से एक क्लब टीटो के मालिकों ने बताया कि उन्होंने क्लब को बेच दिया है. साथ ही उन्होंने सरकारी अधिकारियों, राजनेताओं और पुलिस पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उत्पीड़न से परेशान होकर उन्होंने क्लब बेचने का फैसला किया. ये क्लब आज से 40 साल यानी चार दशक पुराना था. जोकि नॉर्थ गोवा के बागा बीच का पास था.

इसे नॉर्थ गोवा का सबसे फेमस क्लब माना जाता है, यहां रात को देश-विदेश से आए यात्री जश्न मनाने पहुंचते थे. इस क्लब में अक्सर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती थी. क्लब के मालिक रिचर्डो जोसेफ डिसूजा ने कहा कि उन्होंने गोवा में अपना पूरा कारोबार बेच दिया है. वह अब राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे. उनका आरोप है कि उनका उत्पीड़न किया गया.

टीटो क्लब के मालिक ने क्या कहा?
टीटो क्लब के मालिक रिचर्डो जोसेफ डिसूजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें गोवा में अपना पूरा कारोबार बेचना पड़ा. उनके पास और कोई रास्ता नहीं था. उन्होंने जिस व्यक्ति को ये क्लब बेचा है वह अपनी पहचान नहीं बताना चाहता है. उन्होंने कहा कि वह गोवा से बेहद प्यार करते हैं. अब वह यहां भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें मेहुल चौकसी: 50 करोड़ टर्नओवर वाला हीरा कोरोबारी कैसे बना भगोड़ा, जानें पूरी कहानी
डिसूजा ने दावा किया कि उन्हें पुलिस विभाग, योजना और विकास प्राधिकरण, तटीय विनियमन क्षेत्र, गैर सरकारी संगठनों, पंचायत और सरपंचों, खंड विकास अधिकारियों, डिप्टी कलेक्टरों और अन्य के अधिकारियों ने परेशान किया था. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, आईएएस अधिकारियों, पूर्व कर्मचारियों, वर्तमान कर्मचारियों जैसे सरकार के कुछ हिस्सों के आभारी हैं. जिन्होंने टिटो नामक इस महान ब्रांड में योगदान दिया.

क्लब टीटो के मालिक ने फेसबुक पोस्ट में क्या कहा?
इससे पहले सोमवार को क्लब के मालिक रिचर्डो जोसेफ डिसूजा ने फेसबुक पर लिखा था कि “दुख के साथ हमने गोवा में अपना पूरा कारोबार बेच दिया है, मुझे व्यक्तिगत रूप से सबसे कम नुकसान हुआ है क्योंकि मुझे पर्याप्त मुआवजा दिया गया था और यहां तक ​​कि मेरी आने वाली पीढ़ियों को भी काम नहीं करना पड़ेगा”. इसके साथ ही उन्होंने अपने कर्मचारियों को लेकर चिंता जताई. उन्होंने मांग की कि उन्हें काम दिया जाए.

पर्यटन मंत्री का मामले को लेकर बयान
भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने कहा उन्हें व्यक्तिगत रूप से क्लब टीटो की बिक्री के बारे में बुरा लगा. उन्होंने कहा कि उनके क्लब के मालिकों के साथ अच्छे संबंध हैं. वह इन सभी उत्पीड़नों की खबरों से अनजान हैं. उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच करेंगे.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *