दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : नवगठित सेवा सहकारी समिति हरदीडीह में संस्था प्रबंधक अपने ऑफिस में हमेशा नदारद रहते हैं नदारद रहने के कारण किसान खाद, बीज, के.के.सी.एवं अन्य कार्य के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं जिसके संबंध मे क्षेत्र क्रं.17 के जिला पंचायत सदस्य इंद्रा राजेश लहरे द्वारा जिला केंद्रीय मर्या.बैंक शाखा प्रबंधक जैजैपुर को सूचनार्थ संप्रेषित किया गया है की यद्यपि हरदीडीह के संस्था प्रबंधक को अपने संस्था स्थान मैं बैठने को शीघ्र आदेशित नहीं करते हैं तो मै किसान हित के लिए सड़क पर उतर कर धरना एवं चक्का जाम करने में बाध्य होंगी, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी विभागीय अधिकारीयों की होगी।
नवगठित सेवा सहकारी समिति हरदीडीह के संस्था प्रबंध अपने आंफिस से रहते हैं नदारद

