जगदलपुर : बालेंगा में मंगलवार को तेज रफ्तार टिप्पर और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस घटना में कार में सवार सुकमा नगर पालिका CMO गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें जगदलपुर के मेकाज में भर्ती करवाया गया है। इधर टिप्पर चालक को भी हल्की चोटें आई है। बताया जा रहा है कि सुकमा नगर पालिका CMO आशीष कोर्राम अपनी कार से जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे थे। इस बीच बस्तर थाना क्षेत्र के बालेंगा में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार टिप्पर वाहन ने कार को जबदरस्त टक्कर मारी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के एक तरफ के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं टिप्पर भी सड़क से नीचे खाई में उतर गई। इस घटना के बाद इलाके के लोग इकट्ठा होने शुरू हुए और फौरन इसकी सूचना बस्तर थाना में दी गई। घटना स्थल पहुंचे जवानों ने ग्रामीणों की मदद से घायल अवस्था में ही कार में फंसे सुकमा के नगर पालिका CMO आशीष कोर्राम को निकाला। जिन्हें एम्बुलेंश 108 की मदद से जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
नगर पालिका CMO हुए घायल: बालेंगा में कार और टिप्पर की हुई जबरदस्त भिड़ंत, जगदलपुर से रायपुर की तरफ जा रहे थे आशीष कोर्राम
