

(बिलासपुर ब्यूरो ) मनोज शर्मा | प्रत्येक दिवस की भॉती 15 जुन के पश्चात प्रथम रविवार को पौधारोपण का कार्यक्रम मॉ अरपा के तटों पर अरपा अर्पण महाअभियान परिवार द्वारा किया जाता रहा है पाँचवें वर्ष में अरपा अर्पण महाअभियान परिवार द्वारा क्षत्रपती शिवाजी महाराज के शौर्य के स्मृति में पौधारोपण किया गया 250 पौधे रोपे गये अब महाअभियान परिवार द्वारा रोपे गये पौधों की संख्या 7515 हो गये है जिनमें से 7265 पौधे तरूण हो चुके है ।महाअभियान परिवार के सदस्य ही सारा खर्च उठाते हैं और सालभर पौधों की सेवा की जाती है । महाअभियान का लक्ष्य है अरपा मैया के तटों पर एक लाख पौधों को रोपकर वृक्ष बनाना इस पौधारोपण महायज्ञ में बिलासपुर ज़िले ही नहीं बल्की अन्य आसपास के ज़िलों से लोग आकर पौधारोपण महायज्ञ में शामिल होकर पुण्य प्राप्त करते है । अरपा अर्पण महाअभियान परिवार के संस्थापक श्याम मोहन दुबे की 91 वर्षीय नानी मॉ श्रीमती अंबिका तिवारी जी के द्वारा पौधारोपण किया गया । माननीय मुख्यअतिथी अमर अग्रवाल ने सर्वप्रथम अरपा मैया की आरती करने के पश्चात क्षत्रपती शिवाजी महाराज की पुजा-अर्चना की और पौधे रोपे , अतिथी ख़ज़ांची कुम्हार जी अपने पिताजी के साथ पौधारोपण किये समस्त अरपा अर्पण महाअभियान परिवार के सदस्यों के साथ जगजीत सिंह टुटेजा, श्रीमती शरन जगजीत सिंह टुटेजा, आर. सी. वर्मा, डॉ. आर. आर. तिवारी , डॉ. आर. जोशी , डॉ. लाल , डॉ. एम. ए. जीवानी, डॉ. ऐरी,डॉ . गायत्री बॉधी, डॉ. श्रीश मिश्रा , डॉ. प्रिया श्रीश मिश्रा , रविन्द्र तिवारी, विठ्ठल भैया , जय पाठक, दिग्विजय पाठक, योगेश श्रोती, राजु छुरा, श्री संजय दिवान , राजु ठाकुर, अनुराग मिश्रा, अभिषेक ठाकुर, अमितरंजन पाण्डेय, जयंत भाई, सुधीर, दुर्गेश कश्यप, सुश्री वर्षा ताम्रकार, सुश्री नेहा वर्मा, सुश्री ज्योति कुर्रे, आशुतोष शर्मा, डॉ आलोक मिश्रा, आशुतोष तिवारी, प्रकाश तिवारी, बसंत जायसवाल, संजय जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, निशिथ पाण्डेय, मनीष पुरी, मनोज सोनी , सुधीर सेवते, रंजीत ध्रुव, हरिश निर्मलकर, सोनु शर्मा, मोनु शर्मा, अभिषेक तिवारी , पियुष दुबे, निरज शुक्ला, आशुतोष शर्मा , अंशुमान शर्मा , बजरंग, रामबाबु, अनिल यादव , श्रीमति पराग अनिल यादव, श्रीमती आरती जी,अनुनय,रोली, अक्षत, वागीशा, टीया, टींकु,किंशु,आयॉश, चारू,चिकु , आरव , अर्णव, चुक्कु, आर्य, लव कांत दुबे, ऋतुराज शर्मा, अंशुमान शर्मा, प्रशॉत शर्मा, मुकेश अग्रवाल, श्रीमती रिता भगतानी, आशिष सिंह, श्रीमती मनिषा अवस्थी, आशिष यादव,श्रीमती मित्राणी चौधरी , हर्ष तिवारी, श्री नितीन यादव, अनील गढेवाल, सुरज कौशिक, प्रकाश अग्रवाल, सुशील साहु, मनीष जैन, चंदन टॉक, राजा पाण्डेय, अजय कुलपहाडी, मोहन पांडेय , जयंत भाई, लाला भाई , बिलासपुरवासी , मुंगेली , जॉजगीर-चॉपा व कोरबा के निवासी भी सम्मिलित हुये |
