रायपुर वॉच

रोज चाहिए दो लाख टीके, गोदाम खाली, मौजूदा स्टॉक तीन दिन चलेगा

Share this

रायपुर : केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने के बाद 21 जून से शुरू टीकाकरण अभियान आने वाले तीन दिन में प्रभावित हो सकता है। रोजाना औसतन दो लाख लोगों को टीका लगाने के बाद अब जिलों के पास लगभग साढ़े छह लाख वैक्सीन डोज बाकी हैं और राज्य के गोदाम में इसकी स्थिति शून्य है। पिछले सात दिनों से केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन की सप्लाई नहीं की गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक 21 जून को जब टीकाकरण की शुरुआत हुई थी, इस दौरान प्रदेश के पास दोनों वैक्सीन की कुल 19 लाख 96 हजार 508 खुराक थी। पहले दिन कम लोगों का टीकाकरण हुआ, फिर इस अभियान ने रफ्तार पकड़ी और प्रदेश में रोजाना औसतन दो लाख लोगों को पहली और दूसरी खुराक दी जाने लगी। टीकाकरण तेजी के बाद अब तक लगभग साढ़े 13 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अभियान निरंतर चलता रहे, इसलिए राज्य टीका केंद्र से वैक्सीन की आपूर्ति सभी जिलों को आवश्यकता के अनुसार कर दी गई थी और अब वहां स्टाक की मात्रा शून्य रह गई है। जिलों के वैक्सीन सेंटर में कुल मिलाकर साढ़े छह लाख के लगभग वैक्सीन बाकी है, जिसके माध्यम से अगले तीन दिन तक टीकाकरण अभियान बगैर किसी व्यवधान के चल सकता है और इसके बाद वैक्सीन की परेशानी सामने आ सकती है। सूत्रों के मुताबिक 21 जून के पहले लगातार तीन दिनों तक केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन की सप्लाई की गई थी इसके बाद पिछले सात दिन से वैक्सीन की आपूर्ति नहीं की गई है और स्वास्थ्य विभाग के पास जुलाई मेें मिलने वाली वैक्सीन के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं आई है।

गिनती के निजी अस्पताल

प्रदेश में निजी अस्पतालों में से केवल तीन में ही टीकाकरण किया जा रहा है। यहां पिछले एक माह में केवल 73 सौ लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इन अस्पतालों में कोवीशिल्ड और को-वैक्सीन का उपयोग किया जा रहा है। कुछ अस्पताल स्पूतनिक का आर्डर दे चुके हैं, मगर उसे सुरक्षित रखने के इंतजाम की वजह से अब तक यह वैक्सीन राजधानी नहीं पहुंच पाई है।

संशय की स्थिति

टीका केंद्रों में किस दिन कौन सी वैक्सीन का उपयोग किया जाएगा, यह स्पष्ट नहीं होता, जिसके कारण लोगों में दिक्कत होती है। खासकर परेशानी उन लोगों को होती है, जो दूसरी खुराक लेने टीका केंद्र तक पहुंचते हैं। उन्हें जिस कंपनी का पहला टीका लगा है, अगर उसका उपयोग नहीं होता तो उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ता है।

गोदाम में स्टॉक नहीं

वैक्सीन की सप्लाई कब की जाएगी, इसकी सूचना अब तक नहीं मिली है। राज्य के गोदाम में वैक्सीन नहीं है, जिले में जितना स्टॉक है, उसी से टीकाकरण किया जा रहा है।

– डाॅ. अमर सिंह ठाकुर, राज्य टीकाकरण अधिकारी

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *