प्रांतीय वॉच

बांसकोट पुलिस ने 3 साल से गुम बालिका को मध्यप्रदेश से खोज निकाला

Share this
प्रकाश नाग/केशकाल/विश्रामपुरी : कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में पुर्व में सर्व थाना चौकी प्रभारियों को लंबे समय से लंबित अपराधों के निकाल व गुम बच्चों के जल्द से जल्द दस्तयाब हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमे समय-समय पर गुम बच्चो के दस्तायाबी हेतु विशेष अभियान चलाकर गुम बच्चो को दस्तयाब किया जा रहा है इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी अमित पटेल व थाना प्रभारी विश्रामपुरी रविशंकर ध्रुव के मार्गदेशन में पुलिस चौकी बांसकोट स्टाफ द्वारा चौकी बांसकोट के अपराध क्र0 42,/18 धारा 363 भा.द.वि. की गुम बलिका कु. सरिता शोरी निवासी ग्रांम बडबत्तर की, जो बिना बताये मई 2018 को घर से कहीं चली गयी थी।
 जिसके बारे में बांसकोट पुलिस स्टाफ द्वारा हार न मानते हुये लगातार पता तलाश की जा रही थी अंततः उक्त बालिका की मध्यप्रदेश के ग्रांम कवडिया, जिला खरगोन में होने की सुचना मिली। जिसे सकुशल लाया गया व परिजनो को सूुपूर्दनामे में दिया गया। परिवार वालो द्वारा अपनी गुम हुई बच्ची का इतने लंबे समय से न मिल पाने व किसी प्रकार का कोई संपर्क न होने के स्थिती में बच्ची के दुबारा मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। फिर इसी बीच बांसकोट पुलिस के प्रयासों से उस परिवार को उम्मीद की नयी किरण दिखी अंततः उनकी बच्ची सही सलामत सकुशल उनके सामने’ खड़ी मिली। बच्ची का देखकर परिवार वालो की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा व परिजनो द्वारा पुलिस प्रशासन की मेहनत को साधुवाद किया। उक्त प्रकरण में बच्ची की दस्तयाबी में थाना प्रभारी विश्नामपुरी रविशंकर ध्रुव, चौकी प्रभारी बांसकोट प्रमोद कतलम, हवलदार क्र094 राजेन्द्र बघेल, आर.क0535 छुन्नुराम दुग्गा की महत्वपुर्ण भूमिका रही है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *