- सासंद विधायक व जिलाधीश को ज्ञापन सौंप कर घटिया सड़क निर्माण की जांच की मांग की
यामिनि चंद्राकर/छुरा : आदिवासी विकास खंड छुरा के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 टेंगनाबासा के आश्रित ग्राम रावणाभांठा में मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण प्रधान मंत्री सड़क विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसमें गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य होने की शिकायत ग्रामीणो ने क्षेत्रिय जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर से की। ठाकुर ने ग्रामीणो के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जहां पर ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य होना पाया गया। सीमेंट, डामर मात्रा थूक पालिस की तरह देखने को मिला। वही सूचना फलक में दर्शाते गये तीन पुल के जगह मात्र एक पुल का निर्माण किया गया है। गाँव में सी सी रोड बनाया तो गया है पर पानी के लेबल देखे बीना सीसी रोड बनाने से पानी भरा हुआ है । गली में सी सी रोड व सड़क बनाने मतलब कीचड़ मुक्त गली। ऐसे विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्रिय जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर ने क्षेत्रिय सांसद चुन्नी लाल साहू को सांसद प्रतिनिधि यशवंत यादव के माध्यम से तथा विधायक अमितेष शुक्ला राजिम, जिलार्धीश गरियाबंद, तथा कार्यपालन अभियंता प्रधान मंत्री /मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना को शिकायत कर जाँच की माँग की है।

