- भूपेश सरकार के पुराने स्कूलों की पोलखोल अभियान के बाद आम आदमी पार्टी खोलेगी नए स्कूलों की पोल
नरसिंग मंडावी/नारायणपुर : विगत दिनों कांग्रेस पार्टी के ट्वीटर हैंडल पर केजरीवाल सरकार की शिक्षा व्यवस्था की खिल्ली उड़ाने के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रत्युत्तर के पहले चरण में भूपेश सरकार के पुराने स्कूलों की बदहाली की कहानी 300स्कूलों की वीडियोग्राफी सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के समक्ष रखा था। मुंगेली के जिस आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की तस्वीर काँग्रेस ने जारी की थी और कहा था कि ऐसे 100स्कूल तैयार हैं और 71स्कूल बनने की प्रक्रिया में हैं, आम आदमी पार्टी अब इन स्कूलों को ढूंढेगी और काँग्रेस पार्टी के इस दावे की सच्चाई भी जनता तक पहुंचाएगी। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है कि कल से पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों की खोज में निकलेंगे और इन स्कूलों की कहानी वीडियो के माध्यम से जनता तक पहुंचाएंगे।