रायपुर। राजधानी में एक महिला ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना में कमरे में सो रहे ढाई साल के मासूम की धुएं से दम घुटने के बाद मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गयी है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। घटना मंदिर हसौद थाना के तुलसी गांव की है। मृतक महिला का नाम यशोदा ढीवर (31) साल है। महिला ने आज अपने कमरे में आग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद महिला के कमरे में धुआं काफी ज्यादा भर गया था, इस वजह से वहां सो रहे ढाई साल के मासूम की दम घुटने से मौत हो गई है। सुसाइड की कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है।
फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिये भेजा गया है।