पुलस्त शर्मा/मैनपुर: छत्तीसगढ़ मरार (पटेल) समाज के प्रांताध्यक्ष राजेंद्र नायक एवं कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन और अथक प्रयास पर छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से प्रभावित गरीब और बेसहारा परिवारों को आर्थिक मदद करने हेतु छत्तीसगढ़ के सामाजिक भाइयों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कोरोना से दिवंगत हुए परिवारो की मदद करने अपील कर रहे है। इसी कड़ी में दिनांक गरियाबंद जिला अंतर्गत कांदाडोगर राज के तहत पटेल समाज के लोगो ने ग्राम काडेकेला में स्वर्गीय भक्तो राम पटेल के परिवार को छत्तीसगढ़ समाज की ओर से आर्थिक सहयोग के रूप में 5000 रूपयें की राशि एवं कांदाडोगर राज से 2000 रूपयें कुल 7000 रुपये की राशि प्रदान किया गया एवं उनके परिवार को इस दुखद घटना में सांत्वना दिया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से पटेल समाज अध्यक्ष मनोज कुमार पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष देवीराम पटेल, सचिव दिनेश पटेल, ग्राम अध्यक्ष नरेश पटेल, फुलधर पटेल, देवराज पटेल, प्रकाश पटेल, मन्नूलाल पटेल, गरीबो पटेल, पूरन लाल पटेल सहित समाज जन उपस्थित रहे।
पटेल समाज का अनुकरणीय पहल, कोरोना से दिवंगत परिवार को दे रहे श्रद्धांजलि राशि
