दिल्ली। कोरोना वायरस के इलाज के लिए ‘कोरोनिल’ दवा बनाने वाली पतंजलि योग पीठ ने विवादों के बाद यू-टर्न ले लिया है। पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि कोरोना के इलाज की दवा नहीं बनाई. ये कोरोनिल इम्युनिटी की दवा है। हमने ये बात कही ही नहीं कि ये दवा कोरोना का इलाज करती है | यल, एविडेंस और रिसर्च आधारित दवाई पतंजलि रिसर्च सेंटर और NIMS के संयुक्त प्रयास से तैयार हो गई है. इस दवाई पर हमने दो ट्रायल किए हैं।