बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा/जगदलपुर/बीजापुर : 40 लाख रुपए के इनामी माओवादी हरिभूषण के बाद अब इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय महिला माओवादी भारतक्का की भी मौत हो गई है। इसकी जानकारी खुद माओवादी प्रवक्ता जगन ने गुरुवार को प्रेस नोट जारी कर दी है। हरिभूषण और भारतक्का की चिताएं भी माओवादियों द्वारा छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की सीमावर्ती इलाके में जला दी गई है।
पति-पत्नी दोनों थे कोरोना संक्रमित
कोत्तागुडम के SP सुनील दत्त के अनुसार भारतक्का व कट्टी मोहन राव उर्फ दामू दादा ये दोनों पति-पत्नी थे। दोनों लंबे समय से बीमार थे। दामू दादा को शुगर, कोरोना सहित अन्य बीमारी भी थी। वहीं दामू की पत्नी भारतक्का भी कोरोना से जूझ रही थी। 10 जून की सुबह दामू ने दम तोड़ा तो वहीं ठीक 12 दिनों बाद 22 जून को पत्नी भारतक्का की मौत हो गई।
24 घंटे में माओवादियों ने जलाई 2 चिताएं
नक्सली प्रवक्ता जगन के द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार 21 जून की सुबह 8 बजे तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव हरिभूषण ने दम तोड़ दिया था। वहीं 22 जून की सुबह 9:50 बजे पर भारतक्का की मौत हो गई। ये दोनों माओवादी नेता पिछले कई दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे। जगन के अनुसार हरिभूषण और भारतक्का की चिताएं भी जला दी गई है।
महीने भर में हुई 10 से ज्यादा नक्सलियों की मौत
नक्सलियों पर कोरोना का जबरदस्त कहर देखने को मिला है। 15 दिन के अंदर नक्सलियों के 3 बड़े नक्सली नेताओं की कोरोना से मौत हुई है। जिनमें 10 जून को कट्टी मोहन राव उर्फ दामू दादा, 21 जून को हरिभूषण, 22 जून को भारतक्का की मौत हुई है। इसके अलावा महीने भर में देवे, रूपी, गंगा,सुदरु, मुन्नी, रीना सहित अन्य नक्सलियों की भी मौत हुई है।
अभी ये हैं बीमार
खूंखार माओवादी हिड़मा सहित सुजाता और विकास भी कोरोना संक्रमित है। ये तीनों दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZCM ) के मेंबर हैं। इन तीनों पर 25-25 लाख रुपए का इनाम भी घोषित है। इसके अलावा बस्तर में तांडव मचाने वाले जयलाल, दिनेश, देवा , विनोद ,राजेश, आकाश, सोनी, क्रांति , जयमन, सोनू, नंदू ये सभी बीमार हैं। इनमें कई 8 लाख व 10 लाख रुपए के इनामी भी शामिल हैं।