प्रांतीय वॉच

डोर-टू-डोर जाकर किया जा रहा है कोविड-19 टीकाकरण

Share this
  • 1 लाख 57 हजार 242 लोगों को पहला व 21 हजार 56 लोगों को लग चुका है दूसरा डोज

आफताब आलम/बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बसंत सिंह ने जानकारी दी है कि बलरामपुर जिले में 21 जून 2021 से शासन के दिशानिर्देशानुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त लोगों का कोविड-19 टीकाकरण कोविन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। सीजी टीका पोर्टल 21 तारीख से बंद कर दिया गया है तथा कोविड-19 टीकाकरण के लिए बलरामपुर जिले का लक्ष्य हेल्थ केयर वर्कर, फ्रन्टलाइन वर्कर, 18 से 44 आयु वर्ग, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 6 लाख 49 हजार 663 निर्धारित है। जिसमें कोविड-19 टीका का पहला खुराक 1 लाख 57 हजार 242 लोगों को लग चुका है तथा 21 हजार 56 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है। राज्य से प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य 14 हजार 454 निर्धारित है। लक्ष्य के अनुरूप जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मैदानी अमला टीकाकरण में पूर्ण सहयोग कर रहा है तथा डोर-टू-डोर टीकाकरण जारी है। जिले के 486 ग्राम पंचायतों में सुचारू रूप से टीकाकरण का कार्य संचालित है। आमनागरिकों से अपील की जाती है कि वे बिना किसी डर-भय के कोविड-19 टीकाकरण की दोनों खुराक अवश्य लगवायंे। कोविड टीका सुरक्षित, प्रभावी एवं असरकारक है तथा कोविड-19 टीका क्लीनिकल ट्रायल में भी सफल पाया गया है। चूंकि कोविड-19 टीका लगाने के उपरांत यदि व्यक्ति संक्रमित हो जाते हैं तो उसे गंभीर लक्षणों से बचाता है। फेफड़ा को इनफेक्शन से बचाता है तथा मृत्यु की संभावनाओं को कम करता है। मेडिकल भाषा में कहें तो वैक्सीन शरीर में प्रतिरक्षातंत्र विकसित करता है। इसलिए लोगों को अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *