प्रांतीय वॉच

टीकाकरण अभियानः पुलिस भी निभा रही भागीदारी, वैक्सीनेषन के बाद बुजुर्ग महिला को घर तक छोड़ा

Share this

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण को अब अभियान बनाकर जन-जन को जोड़ा जा रहा है। गुरूवार को टीका उत्सव मनाकर जनप्रतिनिधि से लेकर ग्रामीणों को प्रेरित करतें हुए गांव-गांव में वैक्सीनेषन किया गया। अभियान में पुलिस भी अपनी भागीदारी निभातें हुए लोगों को जागरूक कर रही है। गुरूवार को बागरेकसा में 90 वर्शीय बुजुर्ग महिला वैक्सीन लगवानें पहुंची थी। टीकाकरण अभियान के प्रचार-प्रसार में निकली बोरतलाव पुलिस की टीम की नजर बुजुर्ग महिला पर पड़ी तो मानवता की मिसाल पेष करतें हुए टीआई अब्दुल समीर ने पेट्रोलिंग गाड़ी से बुजुर्ग महिला को घर तक पहुंचाया और वैक्सीन लगनें के बाद मास्क का वितरण भी किया। इसके अलावा टीआई के नेतृत्व में गांव-गांव में जनचैपाल लगाकर लोगों को वैक्सीन लगवानें के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। थाना क्षेत्र के ग्राम बागरेकसा, अंडी, ठाकुरटोला, पीपरखार सहित अन्य गांवों में अभियान चलाया जा रहा है। वहीं गांवों में चल रहे टीका उत्सव का निरीक्षण करनें एसडीएम अविनाष भोई के नेतृत्व में अफसरों की टीम भी निकली हुई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *