अक्कू रिजवी/कांकेर : भानूप्रतापपुर, देश में पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि, एवं जिससे दिनों दिन देश में बढ़ रही महंगाई के विरोध में शिवसेना द्वारा पूरे भारतवर्ष में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से महंगाई पर रोक लगाने की मांग किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शिवसेना द्वारा भानुप्रतापपुर मेन चौक में मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन करते हुए ।देश की जनता को महंगाई से निजात दिलाने केंद्र की सरकार से मांग किया गया ।एवं नारेबाजी किया गया ।इस दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्र मौली मिश्रा ने कहा कि देश की जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है और केंद्र की सरकार एवं उसके मुखिया इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।शिवसेना केंद्र की सरकार से महंगाई पर लगाम लगाने की मांग करती है ।शिवसेना के प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रविण पांडे ,खेमलाल महला, अनीश नरेती ,राजेश कावडे, संग्राम सिंह, सहदेव कोर्राम , मिलन पाल ,रितेश को राम ,श्यामलाल कोरेट, रितेश को राम, राजा पांडे,अभिषेक पांडे एवं सैकड़ों की संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे।
महंगाई के विरोध में शिवसेना का प्रदर्शन: जनता को महंगाई से निजात दिलाने केंद्र की सरकार से मांग किया
